BECIL DDA Recruitment

BECIL DDA Recruitment 2022: भारत सरकार सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के अधीन सार्वजनिक क्षेत्र की मिनी रत्न कंपनी ब्रॉडकास्ट इंजीनियरिंग कंसल्टेंट्स इंडिया लिमिटेड (बेसिल) ने ऑफिस असिस्टेंट के 200 पदों और डाटा एंट्री ऑपरेटर (DEO) के 178 पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया है। दोनो पदों के लिए चयनित उम्मीदवारों की तैनाती दिल्ली विकास प्राधिकरण में की जानी है। साथ ही, इन पदों के लिए निर्धारित प्रक्रिया से चयनित उम्मीदवारों की नियुक्ति संविदा के आधार पर की जानी है।

BECIL DDA Recruitment 2022: आवेदन प्रक्रिया

आवेदन के योग्य व इच्छुक उम्मीदवार बेसिल की आधिकारिक वेबसाइट, becil.com उपलब्ध कराए गए रजिस्ट्रेशन फॉर्म के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। आवेदन के दौरान उम्मीदवारों को ₹750 के शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यमों से करना होगा। हालांकि, एक से अधिक पद के लिए उम्मीदवारों को ₹500 का अतिरिक्त शुल्क देना होगा। एससी, एसटी, ईडब्ल्यूएस, उम्मीदवारों को ₹450 शुल्क देना होगा और एक से अधिक पदों के लिए ₹300 अतिरिक्त देना होगा। इन पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और उम्मीदवार 25 अप्रैल 2022 तक अपना आवेदन जमा करा सकेंगे।

आवेदन के लिए यहाँ क्लिक करें

BECIL DDA Recruitment 2022: योग्यता

बेसिल डीडीए भर्ती के अंतर्गत ऑफिस असिस्टेंट के पदों के लिए उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या किसी अऩ्य उच्च शिक्षा संस्थान से किसी भी विषय में स्नातक डिग्री उत्तीर्ण होना चाहिए। उम्मीदवारों की आयु 21 वर्ष से कम और 45 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।

तथा, डाटा एंट्री ऑपरेटर पदों के लिए उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं या विश्विद्यालय से स्नातक डिग्री उत्तीर्ण होना चाहिए। साथ ही, उम्मीदवारों की कंप्यूटर पर टाइपिंग की गति हिंदी में 30 शब्द प्रति मिनट या अंग्रेजी 35 शब्द प्रति मिनट होनी चाहिए।

भर्ती अधिसूचना पढने के लिए यहाँ क्लिक करें