India Post Recruitment

India Post Recruitment 2022: भारतीय डाक ने स्किल्ड आर्टिसन (Skilled Artisans) पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक वेबसाइट indiapost.gov.in पर अधिसूचना जारी किया है। सभी उम्मीदवार India Post Skilled Artisans Bharti 2022 के लिए 9 मई 2022 तक या उससे पहले आवेदन कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें: Supreme Court Recruitment 2022: सुप्रीम कोर्ट में ट्रांसलेटर के पदों पर निकली भर्ती, वेतन ₹44900

India Post Recruitment 2022: ग्रुप सी पदों पर भर्ती

अधिसूचना के अनुसार इस प्रक्रिया के माध्यम से भारतीय डाक में कुल 9 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। जिसमें, मकैनिक (मोटर व्हीकल) के 5 पद, इलेक्ट्रिकल के 2 पद, टायरमैन के 1 पद और ब्लैकस्मिथ के 1 पद शामिल हैं। इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों को वेतन मैट्रिक्स लेवल 2 के तहत 19900 रुपए महीने तक का वेतन दिया जाएगा।

India Post Recruitment 2022: योग्यता

भारतीय डाक में ग्रुप सी के इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 साल और अधिकतम आयु 30 साल निर्धारित की गई है। हालांकि, सरकारी नियमों के अनुसार आरक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी। इसके अलावा उम्मीदवार कक्षा 8वीं पास होना चाहिए या फिर मान्यता प्राप्त टेक्निकल इंस्टीट्यूट से संबंधित ट्रेड में सर्टिफिकेट होना चाहिए। विस्तृत जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक अधिसूचना चेक कर सकते हैं।

India Post Recruitment 2022: आवेदन प्रक्रिया

इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन ट्रेड टेस्ट के आधार पर किया जाएगा। सभी योग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप में अपना आवेदन और अन्य आवश्यक दस्तावेज नोटिफिकेशन में दिए गए पते पर 9 मई 2022 तक भेज सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर चेक करें।

भर्ती अधिसूचना देखने के लिए यहाँ क्लिक करें