प्रवेशोत्सव

अटल उत्कृष्ट रा इ का डांगचौरा टिहरी गढ़वाल में आज कक्षा 6 के नव प्रवेशी छात्र छात्राओं एवम् अभिभावकों के साथ प्रवेशोत्सव बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।

इस अवसर पर विद्यालय के सेवित क्षेत्रों से बड़ी संख्या में अभिभावक भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के शुभारम्भ नव प्रवेशी छात्र छात्राओं एवम् अभिभावकों को विद्यालय के विभिन्न प्रभारों कक्षा कार्यालय प्रधानाचार्य कक्ष भोजन कक्ष क्रीडा कक्ष सहित विद्यालय की वर्चुअल लैब, पुस्तकालय कक्ष विज्ञान प्रयोगशालाएं एवम् विद्यालय के समस्त शिक्षक कर्मचारियों से परिचित करवाया। तत्पश्चात विद्यालय के सांस्कृतिक कक्ष में एक भव्य स्वागत समारोह आयोजित किया गया।

कार्यक्रम का शुभारम्भ शिक्षिका सुमित्रा रावत के सुंदर भजन, दीप प्रज्वलन एवम् शिक्षिका अंजू रानी शर्मा का स्वागत उद्बोधन से हुआ। तत्पश्चात सभी नव प्रवेशी छात्र छात्राओं का माल्यार्पण एवम् पुरस्कार देकर स्वागत किया गया। प्रधानाचार्य सी पी देवली ने सभी बच्चों का स्वागत करते हुए उपस्थित अभिभावकों एवम् पी टी ए अध्यक्ष ममगाईं जी का धन्यवाद दिया।

इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक सरद लिंगवाल, एस पी एस चौधरी, रेणु कथैत, डॉ राम सिंह बिष्ट, सुमित सेमवाल, लखपत कंडारी, रंजन नेगी, सुनील कंडारी, रविन्द्र राणा मनोज रावत डॉ प्रदीप जुगरान, गौतम शर्मा, सहित अन्य सभी शिक्षक शिक्षकाएं एवम् भोजन माता एवम् बड़ी संख्या में अभिभावक उपस्थित रहे।

अंत में भोजन प्रभारी जगदीश रावत द्वारा तैयार करवाए गए विशेष भोजन खीर, पूरी छोले का नव प्रवेशी छात्र छात्राओं अभिभावकों एवम् अन्य सभी छात्र छात्राओं ने आनंद लिया। प्रवेशोत्सव कार्यक्रम के अध्यक्ष डी पी फोंदनी, नोडल अधिकारी विनोद ममगाईं एवम् कार्यक्रम संयोजक शैलेन्द्र तिवारी थे।