श्रीमद्भागवत कथा

श्रीनगर गढ़वाल: आंचल डेयरी उफल्डा श्रीनगर में चल रही सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ सफलतापूर्वक सम्पन हो गया। आंचल डेयरी श्रीनगर रावत निवास पर स्वर्गीय सोबन सिंह रावत की पुण्यतिथि पर समस्त पितरों की मोक्ष कामना के लिए 18 अप्रैल से 24 अप्रैल तक मोक्षदायिनी श्रीमद् भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ रविवार को हवन यज्ञ के साथ विशाल भण्डारे के सम्पन हो गया।

इस सात दिवसीय कथा अमृत वर्षा में कथावाचक आचार्य विकास पंत द्वारा कथा श्रवण करने वाले सभी वरिष्ठ समाजसेवियों एवं सामाजिक एवं राजनैतिक हस्तियों को आशीर्वाद दिया गया. सभी भक्त व्यस्तता के बावजूद भी समय निकालकर देवकार्य श्रीमद् भागवत भगवत कथा श्रवण करने पहुंचे। इसके लिए सबका आभार व्यक्त किया गया।

कथा श्रवण करने वालो में शिक्षा मंत्री एवं क्षेत्रीय विधायक डॉ धन सिंह रावत, पौड़ी विधायक राजकुमार पोरी, लैंसडौन विधायक महंत दलीप रावत, भाजपा जिलाध्यक्ष सम्पत रावत, जिला पंचायत अध्यक्ष शांति देवी, जिला पंचायत उपाध्यक्ष रुचि बुटोला, जिला पंचायत सदस्य संजय डबराल, वरिष्ठ पत्रकार गणेश खुगशाल गणि, पौड़ी प्रेस क्लब के अध्यक्ष अनिल बहुगुणा आदि मौजूद थे। कथा श्रवण करने वाले सभी प्रबुद्धजनों अतिथियों का यजमान सुदर्शन रावत ने आभार व्यक्त किया।

जगमोहन डांगी श्रीनगर गढ़वाल