जैविक भोजन बाज़ार

ईन्डो ग्लोबल सोशल सर्विस सोसायटी एवं WHH द्वारा भूमिका कार्यक्रम के अन्तर्गत 24 अप्रैल को गुरुग्राम स्‍थित सेलेब्रिटी होम्‍स मे जैविक भोजन से सम्बन्धित बाज़ार का आयोजन किया गया जिसमें भारत के विभिन्न प्रदेशों से आये विक्रेताओं ने अपने क्षेत्र के अनोखे जैविक उत्पादों को प्रस्तुत्त किया।

ग्राहकों के लिए रोज़मर्रा की वस्तुएं जैसे कि साबुत मसाले, गेंहू, जोवार, बाजरा, चावल से बने खाद्य पदार्थ, दाल व फलियां उपलब्ध थीं| बाजार का मुख्य आकर्षण गर्मी से राहत देने वाले शीतल पेय पदार्थ जैसे सत्तू, शरबत और फ्रूट जूस रहे| ग्राहकों में भी जैविक पदार्थों को लेकर खासा उत्साह दिखा और खरीददारी में भी काफी दिलचस्पी नज़र आयी | जैविक कृषि उत्पादन को बढ़ावा देने और लोगो के समक्ष उसकी जागरूकता बढ़ाने हेतु, भूमिका द्वारा कार्यक्रम के सभी प्रतिभागियों के लिए जैविक भोजन का भी प्रबंध किया|

कार्यक्रम के अंत में भूमिका ने विक्रेताओं के लिए ख़ास एक घंटे की कार्यशाला का आयोजन किया जहा वह जैविक कृषि व्यापर से समबन्धित जानकारी हासिल कर सके| वर्कशॉप का संचालन ORCO के फ़ूड क्वालिटी द्वारा किया गया