Air Force Recruitment

Air Force Recruitment 2022: वायु सेना द्वारा दिल्ली, उत्तर प्रदेश में बरेली, गोरखपुर और उत्तराखण्ड के भोवाली में स्थिति एयर फोर्स स्टेशन/यूनिट में ग्रुप सी सिविलियन की भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किए गए हैं। आइएएफ द्वारा जारी भर्ती विज्ञापन (सं.01/2022) के अनुसार एचकेएस, कुक (ओजी), कारपेंटर और मल्टी टास्किंग स्टाफ के पदों के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए जा रहे हैं। इसी प्रकार, भर्ती विज्ञापन (सं. 02/2022) के अनुसार, हिंदी टाइपिस्ट की भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन हो रहे हैं।

यह भी पढ़ें: BARC Recruitment 2022: भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र में निकली 266 पदों पर भर्ती, ऑनलाइन आवेदन शुरू

Air Force Recruitment 2022: आवेदन प्रक्रिया

भारतीय वायु सेवा ग्रुप सी सिविलियन भर्ती के लिए आवेदन के योग्य व इच्छुक उम्मीदवार आइएएफ द्वारा जारी किए गए भर्ती विज्ञापनों में प्रकाशित अप्लीकेशन फॉर्म के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवारों को इस अप्लीकेशन फॉर्म को पूरी तरह से भरकर और मांगे गये डॉक्यूमेंट्स को संलग्न करते हुए विज्ञापन में दिए गए पते पर जमा कराना होगा। आवेदन जमा कराने की अंतिम तिथि 26 अप्रैल 2022 है।

Air Force Recruitment 2022: योग्यता

  1. हिंदी टाइपिस्ट – किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्थान से 12वीं पास। अंग्रेसी 35 शब्द प्रति मिनट और हिंदी में 30 शब्द प्रति मिनट की गति। आयु सीमा 18 से 25 वर्ष।
  2. मल्टी टास्किंग स्टाफ (एमटीएस) – किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्थान से 10वीं पास। आयु सीमा 18 से 25 वर्ष।
  3. कुक (ऑर्डिनरी ग्रेड) – किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से मैट्रिकुलेशन और कैटरिंग में डिप्लोमा या सर्टिफिकेट। साथ ही, सम्बन्धित ट्रेड में एक वर्ष का अनुभव। आयु सीमा 18 से 25 वर्ष।
  4. कारपेंटर (स्किल्ड) – किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्थान से 10वीं पास। साथ ही, सम्बन्धित संस्थान से कारपेंटर ट्रेड में सर्टिफिकेट। आयु सीमा 18 से 25 वर्ष।
  5. हाउस कीपिंग स्टाफ (एचकेएस) – किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्थान से 10वीं पास। आयु सीमा 18 से 25 वर्ष।

सभी पदों के लिए निर्धारित अधिकतम आयु सीमा में विभिन्न आरक्षित वर्गों (एससी, एसटी, ओबीसी, आदि) के लिए केंद्र सरकार के नियमों के अनुसार छूट दी गई है।

विज्ञापन (सं.01/2022) भर्ती अधिसूचना व आवेदन फॉर्म के लिए यहां क्लिक करें

विज्ञापन (सं. 02/2022) भर्ती अधिसूचना व आवेदन फॉर्म के लिए यहां क्लिक करें