BIS Recruitment 2022: भारतीय मानक ब्यूरो (बीआइएस) ने ग्रुप ए, ग्रुप बी और ग्रुप सी में कुल 337 पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया है। ब्यूरो द्वारा जारी विज्ञापन के अनुसार, ग्रुप सी में स्टेनोग्राफर, सीनियर सेक्रेटेरिएट असिस्टेंट, जूनियर सेक्रेटेरिएट असिस्टेंट, हॉर्टिकल्चर सुपरवाइजर, टेक्निकल असिस्टेंट (लैब), कारपेंटर, वेल्डर, प्लंबर, फिटर, टर्नर और इलेक्ट्रशियन के पदों पर भर्ती की जानी है। वहीं, ग्रुप बी पर्सनल असिस्टेंट, असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर और असिस्टेंट (कैड) के पद हैं। ग्रुप ए पदों में असिस्टेंट डायरेक्टर और डायरेक्टर के पद हैं।
यह भी पढ़ें: NHAI Recruitment 2022: नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया में टेक्निकल पदों पर निकली भर्ती, देखें विवरण
BIS Recruitment 2022: योग्यता मानदंड
उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि भारतीय मानक ब्यूरो द्वारा विज्ञापित ग्रुप ए, ग्रुप बी और ग्रुप सी पदों पर भर्ती के लिए निर्धारित योग्यता मानदंड के लिए आधिकारिक अधिसूचना देखनी चाहिए। इस भर्ती अधिसूचना के माध्यम से उम्मीदवार योग्यता के साथ-साथ चयन प्रक्रिया और अन्य विवरण देख सकेंगे। इसके अतिरिक्त उम्मीदवारों को बीआइएस की आधिकारिक वेबसाइट के अतिरिक्त किसी भी अन्य पोर्टल पर आवेदन नहीं करना चाहिए।
BIS Recruitment 2022: आवेदन प्रक्रिया
बीआइएस द्वारा विज्ञापित ग्रुप ए, ग्रुप बी और ग्रुप सी पदों के लिए आवेदन के योग्य व इच्छुक उम्मीदवार भारतीय मानक ब्यूरो की आधिकारिक वेबसाइट, https://www.bis.gov.in/ पर उपलब्ध कराए जाने वाले ऑनलाइन अप्लीकेशन फॉर्म के माध्यम से आवेदन कर सकेंगे। आवेदन की प्रक्रिया 19 अप्रैल से शुरू होगी और उम्मीदवार 9 मई 2022 तक अपना अप्लीकेशन ऑनलाइन सबमिट कर सकेंगे। उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि किसी भी अन्य मोड में आवेदन को बीआइएस द्वारा स्वीकार न किए जाने की घोषणा संक्षिप्त विज्ञापन में की गई है।
BIS Recruitment 2022 भर्ती अधिसूचना देखने के लिए यहाँ क्लिक करें