CISF Constable Recruitment 2022: केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) ने कॉन्सटेबल/फायरमैन के 1149 पदों पर भर्ती निकाली है तथा इसके लिए आवेदन मांगे हैं। CISF ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट cisfrectt.in पर एक अधिसूचना भी जारी की है। इस भर्ती के लिए साइंस स्ट्रीम से 12वीं पास कैंडीडेट आवेदन कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें: 10वीं,12वीं व ITI पास युवाओं के लिए Indian Coast Guard में निकली हैं भर्तियां
Constable Recruitment 2022: अधिसूचना के अनुसार, इच्छुक व योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट cisfrectt.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 4 मार्च 2022 है।
Constable Recruitment 2022: योग्यता के अनुसार, साइंस स्ट्रीम से 12वीं पास कैंडीडेट इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन के लिए आयुसीमा 18 से 23 साल होनी चाहिए। चयनित उम्मीदवारों को 21,700 से लेकर 69,100 रुपए तक वेतन मिलेगा।
Constable Recruitment 2022: आवेदन के लिए 100 रुपए आवेदन शुल्क देना होगा। आरक्षित वर्ग को इसमें छूट मिलेगी। आवेदन शुल्क का भुगतान नेट बैंकिंग, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड और यूपीआई के द्वारा किया जा सकता है। इसके अलावा एसबीआई का चालान बनवाकर भी भुगतान किया जा सकता है।
Constable Recruitment 2022: रिक्त पदों की कुल संख्या 1149 है। आवेदकों का चयन लिखित परीक्षा, मेडिकल टेस्ट, पीईटी, पीएसटी और डॉक्यूमेंट्स वेरीफिकेशन के आधार पर होगा। अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक सूचना देखें।