Assam Rifles Recruitment 2022

Assam Rifles Recruitment 2022: असम राइफल्स ने अनुकंपा आधार पर नियुक्ति योजना के अंतर्गत 154 पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया है। असम राइफल्स केंद्रीय गृह मंत्रालय के प्रशासनिक नियंत्रण और भारतीय थलसेना के प्रचालन नियंत्रण के अंतर्गत आता है। असम राइफल्स द्वारा जारी अनुकंपा भर्ती विज्ञापन के अनुसार हवलदार, राइफलमैन और वारंट ऑफिसर के रिक्त पदों के लिए निर्धारित योग्यता रखने वाले उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए जा रहे हैं।

घोषित रिक्तियों से सबसे अधिक संख्या94 राइफलमैन जनरल ड्यूटी (महिला एवं पुरुष)

दूसरे सबसे अधिक                       :  37 रिक्तियां हवलदार ओआरएल (पुरुष)

असम राइफल्स में अनुकंपा भर्ती के अंतर्गत विज्ञापित पदों के लिए अधिसूचना अपलोड होने के बाद, आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट, assamrifles.gov.in से डाउनलोड कर पाएंगे। आवेदन के लिए अप्लीकेशन फॉर्म की जानकारी अधिसूचना में ही दी गई है।

उम्मीदवार इस अप्लीकेशन फॉर्म को पूरी तरह से भरकर और मांगे गये डॉक्यूमेंट्स को संलग्न करके विज्ञापन में दिए गए पते पर 12 मार्च 2022 तक जमा करा सकते हैं। उम्मीदवार वैकल्पिक तौर पर अप्लीकेशन फॉर्म और डॉक्यूमेंट्स की स्कैन कॉपी को असम राइफल्स द्वारा जारी की गई ईमेल आइडी rectbrdgar@gmail.com पर निर्धारित अंतिम तिथि तक ईमेल भी कर सकते हैं।

असम राइफल्स में अनुकंपा भर्ती विज्ञापन के अनुसार विज्ञापित पदों के लिए सिर्फ उन्हीं असम राइफल्स पर्सोनेल के आश्रित उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं जो कि किसी सैन्य कार्यवाई के दौरान मारे गये या सेवा के दौरान मृत्यु हो गयी या चिकित्सकीय आधार पर सेवानिवृत किए गए या सेवा के दौरान गुमशुदा हो गए।

साथ ही,  इन उम्मीदवारों को पदों के अनुसार निर्धारित योग्यता मानदंड (शैक्षणिक, आयु, शारीरिक मानक, आदि) को भी पूरा करना होगा, अधिक जानकारी के लिए भर्ती अधिसूचना देखें।

नोटिफिकेशन देखने के लिए यहाँ क्लिक करें

यह भी पढ़ें:

रक्षा मंत्रालय के तहत इंडियन कोस्ट गार्ड में ग्रुप ए पदों पर भर्ती के लिए नया नोटिफिकेशन जारी