Delhi University recruitment

Delhi University recruitment 2022: दिल्ली यूनिवर्सिटी के दयाल सिंह कॉलेज ने असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर आवेदन मांगे हैं। कॉलेज इस भर्ती अभियान के तहत कुल 79 पदों पर नियुक्तियां करने जा रहा है। फिलहाल इन पोस्ट के लिए आवेदन प्रक्रिया चल रही है और 30 अप्रैल तक चलेगी। ऐसे में, जो भी उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं, वे तय समय सीमा के भीतर अप्लाई कर दें, क्योंकि अंतिम तिथि बीतने के बाद अभ्यर्थियों को दूसरा मौका नहीं दिया जाएगा। आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट dsce.du.ac.in पर जाकर लॉगइन करना होगा। इसके अलावा, वहीं भर्ती से जुड़ी विस्तृत अधिसूचना दयाल सिंह कॉलेज की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है।

यह भी पढ़ें: IB ACIO Recruitment 2022: इंटेलिजेंस ब्यूरो में ऑफिसर पदों पर निकली 150 भर्ती, ऐसे करें आवेदन

Delhi University recruitment 2022: पदों का विवरण

दयाल सिंह कॉलेज की ओर से जारी अधिसूचना के मुताबिक, यह भर्तियां कॉमर्स, कंप्यूटर एप्लीकेशन्स, अर्थशास्त्र, इंग्लिश, EVS, हिंदी, हिस्ट्री, पॉलिटिकल साइंस, संस्कृत सहित अन्य भाषा में की जाएगी। वहीं यूआर/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस श्रेणी के लिए आवेदन शुल्क 500 है। वहीं एससी, एसटी, पीडब्ल्यूबीडी श्रेणी और महिला आवेदकों से कोई आवेदन शुल्क नहीं लिया जाएगा।

Delhi University recruitment 2022: आवेदन प्रक्रिया

  1. आवेदन करने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट दिल्ली विश्वविद्यालय सहायक प्रोफेसर भर्ती पेज atolrec.du.ac.in पर जाएं।
  2. इसके बाद अपना स्वयं का पंजीकरण करें और ऑनलाइन आवेदन पत्र भरें।
  3. अब सभी आवश्यक दस्तावेज जमा करें।
  4. इसके बाद आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
  5. अब भविष्य के संदर्भ के लिए उसी की प्रति अपने पास रखें।

Delhi University recruitment 2022: Gargi College में नॉन टीचिंग पद पर भर्तियां

इसके अलावा, दिल्ली विश्वविद्यालय के गार्गी कॉलेज ने नॉन टीचिंग पद पर भर्तियां कर रहा हैं। इसके तहत कुल 23 पदों पर नियुक्तियां प्रक्रिया चल रही है। इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 23 अप्रैल, 2022 है। योग्य व इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट du.ac.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती प्रक्रिया से जुड़ी पूरी डिटेल्स ऑफिशिलय पोर्टल पर मौजूद है।

भर्ती अधिसूचना देखने के लिए यहाँ क्लिक करें