IMA Recruitment

IMA Recruitment 2022: इंडियन मिलिट्री एकेडमी, देहरादून में (Indian Military Academy, IMA Recruitment) असिस्टेंट (IMA Assistant Professor Recruitment 2022) और एसोसिएट प्रोफेसर (IMA Associate Professor) के पदों पर भर्ती निकाली है। इसके तहत कुल 10 पदों पर नियुक्तियां होनी हैं। ऐसे में जो, भी उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे उम्मीदवार भरे हुए आवेदन पत्र को उल्लिखित ईमेल आईडी पर भेजकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा चाहें तो निर्धारित प्रारुप में आवेदन पत्र को डाक पते पर भी भेज सकते हैं।

यह भी पढ़ें: NIA Recruitment 2022: एनआईए में ग्रेजुएट और 12वीं पास के लिए ASI, हेड कांस्टेबल के पदों पर निकली भर्ती, जल्द करें आवेदन

IMA Recruitment 2022: जारी अधिसूचना के अनुसार असिस्टेंट प्रोफेसर के 07 और एसोसिएट प्रोफेसर के 03 पदों पर नियुक्तियां होनी हैं। असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर भर्तियां केमिस्ट्री, हिंदी, ज्योग्राफी, हिस्ट्री, पॉलिटिकल साइंस, मैथ्स विषयों के लिए निकाली गई हैं। वहीं, एसोसिएट प्रोफेसर के पद इंग्लिश, पॉलिटिकल साइंस और इतिहास जैसे विषयों के लिए भरे जाएंगे। वहीं असिस्टेंट प्रोफेसर पद के लिए आयु सीमा 40 वर्ष है, जबकि एसोसिएट प्रोफेसर पद के लिए आयु सीमा 50 वर्ष निर्धारित है।

जारी अधिसूचना के अनुसार, आरक्षित वर्ग का अभ्यर्थी उपलब्ध नहीं होने पर रिक्त पदों को सामान्य कैटेगिरी के माध्यम से भर्ती की जाएगी। आवेदन करने से पहले अधिसूचना को अच्छी तरह से पढ़ने के बाद उम्मीदवार निर्धारित प्रारुप में आवेदन करें। वहीं इस पद पर उम्मीदवारों के लिए शैक्षणिक योग्यता यूजीसी 2018 मानकों के अनुसार तय की गई है। वहीं उम्मीवदारों को डाक पते के लिए निर्धारित आवेदन पत्र को प्रिंसिपल, एसीसी विंग, भारतीय सैन्य अकादमी, देहरादून- 248007 पर भेजना होगा।

IMA Recruitment 2022: असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर चयनित होने वाले उम्मीदवारों को बतौर सैलरी 31,500 रुपये दी जाएगी। वहीं एसोसिएट प्रोफेसर पदों के लिए 40,000 रुपये सैलरी दी जाएगी। वहीं इस भर्ती से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवारों आधिकारिक वेबसाइट पर जा कर अधिसूचना देख सकते हैं।

भर्ती अधिसूचना पढने के लिए यहाँ क्लिक करें