Nainital Bank Recruitment 2022: उत्तराखण्ड में बैंकिंग सेक्टर में जूनियर लेवल पदों की भर्ती की तैयारी में जुटे उम्मीदवारों के लिए सुनहरा मोका। देहरादून, हल्द्वानी तथा नोएडा में क्षेत्रीय केंद्रों और देश के विभिन्न हिस्सों में कुल 164 ब्रांच वाले नैनीताल बैंक लिमिटेड ने क्लर्क और मैनेजमेंट ट्रेनी के कुल 100 पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया है। नैनीताल बैंक द्वारा 1 फरवरी 2022 को जारी भर्ती विज्ञापन के अनुसार क्लर्क के 50 पदों और मैनेजमेंट ट्रेनी के 50 पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किये हैं। नैनीताल बैंक भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 15 फरवरी निर्धारित की गई है।
यह भी पढ़ें: SSC Recruitment: डाटा एंट्री ऑपरेटर और एलडीसी क्लर्क सहित अन्य पदों पर निकली भर्ती,12वीं पास करें आवेदन
Nainital Bank Recruitment 2022: नैनीताल बैंक क्लर्क और मैनेजमेंट ट्रेनी भर्ती 2022 विज्ञापन के अनुसार उम्मीदवारों को निर्धारित अंतिम तिथि तक ही अपने आवेदन की त्रुटियों और आवेदन शुल्क के भुगतान को भी पूरा करना होगा। हालांकि, इसके बाद उम्मीदवार अपने आवेदन की सॉफ्ट कॉपी नैनीताल बैंक के आवेदन पोर्टल से 2 मार्च 2022 तक डाउनलोड एवं प्रिंट कर सकेंगे।
Nainital Bank Recruitment 2022: नैनीताल बैंक भर्ती 2022 के लिए आवेदन कैसे करें?
- नैनीताल बैंक में क्लर्क या मैनेजमेंट ट्रेनी पदों के लिए आवेदन के योग्य व इच्छुक उम्मीदवारों को बैंक की आधिकारिक वेबसाइट, nainitalbank.co.in पर जाना होगा।
- इसके बाद भर्ती सेक्शन में जाना होगा।
- यहाँ ऑनलाइन अप्लीकेशन फॉर्म के पेज पर जाने का लिंक दिया गया है।
- अप्लीकेशन पेज पर जा कर उम्मीदवारों को सबसे पहले पंजीकरण करना होगा और फिर आवंटित पंजीकरण संख्या व पासवर्ड के द्वारा लॉग-इन करके उम्मीदवार सम्बन्धित पद के लिए अपना आवेदन सबमिट करा सकते हैं।
- आवेदन के लिए उम्मीदवारों को 1500 रुपये के आवेदन शुल्क भुगतान करना होगा, जिसका भुगतान ऑनलाइन माध्यमों के द्वारा किया जा सकता है।
आधिकारिक सुचना पढने के लिए यहाँ क्लिक करें