NBCC Recruitment

NBCC Recruitment 2022: भारत सरकार के केंद्रीय आवास एवं शहरी मामलों के मंत्रालय के अधीन सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी (पीएसयू) एनबीसीसी (इंडिया) लिमिटेड ने जूनियर इंजीनियर तथा डिप्टी जनरल मैनेजर के पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया है। कंपनी द्वारा जारी भर्ती विज्ञापन के अनुसार सिविल और इलेक्ट्रिकल ट्रेड में जूनियर इंजीनियर के 80 पदों तथा डीजीएम के एक पद के लिए योग्य व इच्छुक उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए जा रहे हैं। एनबीसीसीसी ने इन पदों के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 14 अप्रैल 2022 (शाम 5 बजे) तक निर्धारित की है।

यह भी पढ़ें: Indian Army Recruitment 2022: एनसीसी विशेष प्रवेश योजना में 55 पदों पर निकली भर्ती, जाने आवेदन तिथि व प्रक्रिया

NBCC Recruitment 2022: कैसे करें आवेदन?

एनबीसीसी इंडिया में जूनियर इंजीनियर तथा डीजीएम के पदों के लिए आवेदन के इच्छुक व योग्य उम्मीदवार कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट, nbccindia.com पर कैरियर सेक्शन में दिए गए लिंक पर जा कर ऑनलाइन अप्लीकेशन के पेज पर जा सकते हैं।

या    आप इस डायरेक्ट लिंक से भी आवेदन कर सकते हैं 

आवेदन के पेज पर उम्मीदवारों को पहले रजिस्ट्रेशन करना होगा और फिर अपने पंजीकृत विवरणों के माध्यम से लॉग-इन करके उम्मीदवार अपना अप्लीकेशन सबमिट कर सकेंगे।

NBCC Recruitment 2022: योग्यता

एनबीसीसी में जूनियर इंजीनियर पदों पर आवेदन के लिए किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या किसी अन्य उच्च शिक्षा संस्थान से सम्बन्धित ट्रेड में न्यूनतम 60 फीसदी अंकों के साथ तीन वर्षीय डिप्लोमा उत्तीर्ण किया होना चाहिए। साथ ही उम्मीदवार की आयु आवेदन की अंतिम तिथि को 28 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।
डिजीएम पद के लिए उम्मीदवारों को सिविल इंजीनियरिंग में न्यूनतम 60 फीसदी अंकों के साथ डिग्री उत्तीर्ण किया होना चाहिए तथा सम्बन्धित कार्य का 9 वर्ष का अनुभव होना चाहिए।

NBCC Recruitment 2022 भर्ती की आधिकारिक अधिसूचना पढने के लिए यहाँ क्लिक करें