SBI Recruitment 2022

SBI Recruitment 2022: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर (SCO) पदों पर भर्ती के लिए नया नोटिफिकेशन जारी किया है। सभी इच्छुक उम्मीदवार SBI SCO Recruitment 2022 के लिए बैंक की आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर जा कर 25 फरवरी 2022 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 5 फरवरी से शुरू हो चुकी है।

यह भी पढ़ें: DSSSB में JE के 600 पदों पर आवेदन की अंतिम तिथि 9 फरवरी, जल्द करें अप्लाई

SBI Recruitment 2022: SBI की आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार, इस भर्ती प्रक्रिया में कुल 48 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। जिसमें, असिस्टेंट मैनेजर (राउटिंग एंड स्विचिंग) के 33 पद और असिस्टेंट मैनेजर (नेटवर्क सिक्योरिटी स्पेशलिस्ट) के 15 पद शामिल हैं। इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। लिखित परीक्षा में उम्मीदवारों को 100 अंकों के 80 सवालों के जवाब देने होंगे तथा लिखित परीक्षा के लिए उम्मीदवारों को 120 मिनट का समय दिया जाएगा। इस भर्ती परीक्षा को 20 मार्च 2022 को आयोजित किए जाने की संभावना है।

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड ESIC में सीनियर रेज़िडेंट तथा स्पेशलिस्ट पदों पर निकली भर्ती, इंटरव्यू के आधार पर होगा चयन

SBI Recruitment 2022: स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से न्यूनतम 60% अंकों के साथ बैचलर्स की डिग्री होनी चाहिए। इसके अलावा इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार की अधिकतम आयु 40 साल निर्धारित की गई है। हालांकि, सरकारी नियमों के अनुसार आरक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी। शैक्षिक योग्यता और आयु सीमा से जुड़ी विस्तृत जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक अधिसूचना देख सकते हैं।

आधिकारिक अधिसूचना के लिए यहाँ क्लिक करें