ONGC Apprentice

ONGC Apprentice 2022: ऑयल एण्ड नैचुरल गैस कॉर्पोरेशन (ओएनजीसी) ने विभिन्न ट्रेड में ट्रेड अप्रेंटिस और टेक्निशियन अप्रेंटिस के 3600 से अधिक पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया है। निगम द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार, आवेदन नॉर्दर्न सेक्टर, मुंबई सेक्टर, वेस्टर्न सेक्टर, ईस्टर्न सेक्टर, सदर्न सेक्टर और सेंट्रल सेक्टर में ट्रेड और टेक्निशियन अप्रेंटिस के कुल 3614 रिक्तियों के लिए योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवारों से ऑनलाइन मोड में आवेदन आमंत्रित किए जा रहे हैं।

ONGC Apprentice 2022: आवेदन प्रक्रिया

ओएनजीसी ट्रेड और टेक्निशियन अप्रेंटिस भर्ती के लिए आवेदन के योग्य व इच्छुक उम्मीदवार नेशनल ट्रेनिंग अप्रेंटिसशिप ट्रेनिंग स्कीम (एनएटीएस) पोर्टल, apprenticeshipindia.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है तथा उम्मीदवार 15 मई 2022 शाम 6 बजे तक अपना अप्लीकेशन ऑनलाइन सबमिट कर सकते हैं। साथ ही, ओएनजीसी द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार, रजिस्ट्रेशन किए उम्मीदवारों के रिजल्ट की घोषणा 23 मई 2022 को की जानी है।

ONGC Apprentice 2022: इन स्थानों पर होगी भर्ती

1- देहरादून
पद- 159

2- दिल्ली
पद- 40

3- जोधपुर
पद- 10

4- मुंबई
पद- 200

5- गोवा
पद-15

6- हाजिरा
पद- 24

7- कबय
पद- 96

8- वड़ोदरा
पद- 157

9- अंकलेश्वर
पद- 438

10- अहमदाबाद
पद- 387

11- मेहसाणा
पद- 356

12- जोरहाट
पद- 110

13- सिलचर
पद – 51

14- नज़ीर एंड सिवसागर
पद- 583

15- चेन्नई
पद- 50

16- काकीनाडा
पद- 58

17- राजमुंदरी
पद- 353

18- कराईकाल
पद- 233

19- अगरतला
पद- 178

20- कोलकाता
पद- 228

ONGC Apprentice 2022: शैक्षिक योग्यता

1- अकाउंट्स एग्जीक्यूटिव
उम्मीदवार के पास मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से बीकॉम की डिग्री होनी चाहिए।

2- ऑफिस असिस्टेंट
इस पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास सरकारी मान्यता प्राप्त संस्था से बीए की डिग्री होनी चाहिए।

3- सेक्रेटेरियल असिस्टेंट
उम्मीदवार के साप ट्रेड स्टेनोग्राफी में आईटीआई की योग्यता होनी चाहिए।

4- कंप्यूटर ऑपरेटर
इस पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास COPA ट्रेड में आईटीआई का सर्टिफिकेट होना चाहिए।

5- इलेक्ट्रीशियन
उम्मीदवार के पास इलेक्ट्रीशियन ट्रेड में आईटीआई होना चाहिए।

6- इलेक्ट्रॉनिक्स मैकेनिक
उम्मीदवार के पास इलेक्ट्रॉनिक्स मैकेनिक में आईटीआई सर्टिफिकेट होना चाहिए।

ONGC Apprentice 2022: उम्र सीमा

18 से 24 वर्ष के उम्मीदवार इस भर्ती के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

ONGC Apprentice 2022: अप्रेंटिस स्टाइपेंड

(ग्रेजुएट अप्रेंटिस)
बीए,बीकॉम,बीएससी,बीबीए- 9,000 रुपये

(ट्रेड अप्रेंटिस)
फर्स्ट ईयर आईटीआई- 7,700 रुपये
सेकेंड ईयर आईटीआई- 8,050 रुपये

(डिप्लोमा अप्रेंटिस)
डिप्लोमा- 8,000 रुपये

ONGC Apprentice 2022: सिलेक्शन प्रोसेस

इस भर्ती में क्वालीफाइंग परीक्षा में प्राप्त अंको के आधार पर सिलेक्शन किया जाएगा।

भर्ती अधिसूचना देखने के लिए यहाँ क्लिक करें