Prasar Bharati Recruitment 2022: प्रसार भारती ने सीनियर न्यूज एडिटर, रेडियो प्रेजेंटर हिंदी (Senior News Editor & Radio Presenter, Hindi) के पदों पर भर्ती निकाली है। यह भर्ती पूर्णकालिक अनुबंध के आधार पर की जाएगी। ऐसे में इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को प्रसार भारती वेबसाइट पर prasarbharati.gov.in पर जाकर लॉगइन करना होगा। इन पदों पर आवेदन करने की आखिरी तारीख विज्ञापन के साथ ही डी गई है। अभ्यर्थी ध्यान दें कि अंतिम तिथि बीतने के बाद कोई एप्लीकेशन फॉर्म स्वीकार नहीं किया जाएगा। इसलिए अंतिम तिथि से पहले आवेदन सुनिश्चित करें।
यह भी पढ़ें: Bank of Baroda Recruitment 2022: बैंक ऑफ बड़ौदा में विभिन्न पदों पर निकली भर्ती, ऑनलाइन आवेदन शुरू
Prasar Bharati Recruitment 2022: प्रसार भारती की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार, उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / संस्थान से हिंदी पत्रकारिता / जनसंचार में पीजी / पीजी डिप्लोमा होना चाहिए या किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / संस्थान से किसी भी विषय में पीजी डिग्री होनी चाहिए। वहीं इन पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को प्रसार भारती भर्ती 2022 जॉब की अधिसूचना के अनुसार इन पदों पर आवेदन करने के लिए अभ्यथर्थियों की उम्र 50 वर्ष से कम होनी चाहिए। आवेदक इस बात का ध्यान रखें कि एप्लीकेशन फॉर्म को अच्छी तरह से पढ़ने के बाद ही आवेदन करें, क्योंकि फॉर्म में अगर कोई गड़बड़ी पाई जाती है तो फिर आवेदन पत्र रिजेक्ट कर दिया जाएगा। इसलिए इस बात का ध्यान रखें।
Prasar Bharati Recruitment 2022: सैलरी विवरण
प्रसार भारती भर्ती के पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को सीनियर न्यूज एडिटर, रेडियो प्रेजेंटर हिंदी के पद पर चयनित होने वाले अभ्यर्थियों को 70,000 से रु. 80,000 प्रति माह रुपये सैलरी दी जाएगी। वहीं इस भर्ती प्रक्रिया से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा।
Prasar Bharati Recruitment 2022 भर्ती अधिसूचना के लिए यहाँ क्लिक करें