SSC MTS Notification

SSC MTS Notification 2021-2022: कोरोना महामारी के चलते विलंबित हुई मल्टी टास्किंग स्टाफ भर्ती परीक्षा के लिए एसएससी एमटीएस अधिसूचना 2021 को कर्मचारी चयन आयोग ने जारी कर दिया है। आयोग ने एसएससी एमटीएस अधिसूचना 2022 को पूर्व घोषित तिथि के अनुसार ही 22 मार्च को जारी किया गया। एसएससी द्वारा जारी एमटीएस परीक्षा अधिसूचना के अनुसार इस बार केंद्रीय मंत्रालयों व विभागों में मल्टी टास्किंग स्टाफ के पदों के साथ-साथ सीबीआइसी और सीबीएन में हवलदार के पदों के लिए संयुक्त भर्ती प्रक्रिया आयोजित की जानी है। दोनो ही पदों के लिए कुल 3603 रिक्तियों की घोषणा की गई है। हालांकि, एसएससी ने वेकेंसी का ब्रेक-अप अभी जारी नहीं किया है, जिसे बाद में जारी किया जाएगा।

SSC MTS Notification 2021-2022: आवेदन शुरू

कर्मचारी चयन आयोग द्वारा एमटीएस परीक्षा के लिए अधिसूचना जारी किए जाने के साथ ही आवेदन की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। आवेदन के योग्य व इच्छुक उम्मीदवार एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट, ssc.nic.in पर रजिस्ट्रेशन करके अपना अप्लीकेशन सबमिट कर सकते हैं। एसएससी ने एमटीएस परीक्षा 2021 के लिए पंजीकरण की अंतिम तिथि 30 अप्रैल 2022 निर्धारित की है। हालांकि, इसके बाद उम्मीदवार 2 मई तक परीक्षा शुल्क का ऑनलाइन मोड में भुगतान कर सकेंगे। ऑफलाइन मोड में शुल्क 4 मई तक जमा होंगे, जिसके लिए उम्मीदवारों को चालान 3 मई तक जेनरेट कर लेना होगा। एसएससी एमटीएस अप्लीकेशन 2022 सबमिट करने के बाद उम्मीदवार अपने आवेदन में त्रुटि सुधार या संशोधन 5 से 9 मई 2022 तक कर सकेंगे।

SSC MTS Notification 2021-2022: योग्यता

आयोग द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार, उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से मैट्रिक परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए। उम्मीदवार की आयु 1 जनवरी 2022 को 18 वर्ष से कम और 25 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। कुछ पदों के लिए आयु 27 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। आरक्षित वर्गों (एसएसी, एसटी, ओबीसी, दिव्यांग, आदि) के लिए केंद्र सरकार के नियमों के मुताबिक अधिकतम आयु सीमा में छूट दी गयी है, अधिक जानकारी और अन्य विवरणों के लिए एसएससी एमटीएस अधिसूचना 2021 देखें।

भर्ती अधिसूचना देखने के लिए यहाँ क्लिक करें