ESIC Recruitment 2022: एम्प्लॉई स्टेट इंश्योरेंस कॉरपोरेशन (ESIC) ने सीनियर रेज़िडेंट तथा स्पेशलिस्ट पदों पर भर्ती के लिए अपने आधिकारिक वेबसाइट esic.nic.in पर एक नया नोटिफिकेशन जारी किया है। ESIC Specialist Recruitment 2022 के लिए सभी इच्छुक और योग्य उम्मीदवार भर्ती के लिए निर्धारित पते पर आयोजित वॉक इन इंटरव्यू के लिए उपस्थित हो सकते हैं।
यह भी पढ़ें: इंडियन ऑयल ने देशभर में कई पदों पर निकाली भर्ती, अभी करें आवेदन
ESIC Recruitment 2022: ESIC द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार, इस भर्ती प्रक्रिया में सीनियर रेज़िडेंट के 16 रिक्त पदों तथा स्पेशलिस्ट के 8 पदों पर भर्ती की जाएगी। सीनियर रेज़िडेंट पद के लिए 86000 रुपए महीने तक का वेतन मिलेगा। जबकि, फुल टाइम स्पेशलिस्ट पदों पर चयनित उम्मीदवारों को 1 लाख रुपए महीने तक वेतन दिया जाएगा।
यह भी पढ़ें: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में भर्ती के लिए नया नोटिफिकेशन जारी, जल्द करें आवेदन
ESIC Recruitment 2022: सीनियर रेजिडेंट पद के लिए संबंधित स्पेशलिटी में पीजी डिग्री या डिप्लोमा होना चाहिए। तथा स्पेशलिस्ट पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से एमबीबीएस और पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए। इसके अलावा सीनियर रेज़िडेंट पद के लिए 35 साल तथा स्पेशलिस्ट पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार की आयु 67 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए। हालांकि, सरकारी नियमों के अनुसार आरक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी। शैक्षिक योग्यता और आयु सीमा से जुड़े विस्तृत जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक अधिसूचना देख सकते हैं।