स्कूली वाहन

ग्रेटर नोएडा: जिलाधिकारी गौतमबुद्ध नगर के निर्देश पर परिवहन विभाग प्रवर्तन अधिकारियों की टीम द्वारा स्कूली वाहनों के मानकों की जाँच हेतु जनपद के दादरी, बादलपुर, नोएडा एक्सटेंशन एवं नोएडा एरिया में सघन अभियान चलाया गया। इसके तहत स्कूली वाहनों के लिए निर्धारित नियमों की गहनता से जांच की गई। जांच में अधिकतर वाहन नियमों का पालन करते नहीं मिले। जिसके बाद जांच में विभाग की टीम ने कड़ी कार्रवाई करते हुए 21 वाहनों को सीज कर दिया, साथ ही 40 वाहनों का चालान काटा गया है। विभाग की ओर आगामी दिनों में भी यह चेकिंग अभियान जारी रहेगा।

परिवहन विभाग ने समस्त स्कूल प्रबंधन से अपील की है कि नियमों का पालन करें। किसी भी दशा में स्कूली वाहनों के लिए नियमानुसार निर्धारित मानकों को पूर्ण न करने वाले और बिना वैध प्रपत्र के वाहनों को किसी भी रूप में संचालन न होने दें।