ग्रेनो संस्कृति विभाग
  • संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए ग्रेटर नोएडा में हर माह होंगे सांस्कृतिक कार्यक्रम
  • होली के उपलक्ष्य में बुधवार को सिटी पार्क में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित
  • लोक गायिका डॉ. सीमा मोरवाल व उनकी टीम ने दी मनमोहक प्रस्तुति

ग्रेटर नोएडा: किसी भी समाज की पहचान उसकी संस्कृति से, उसकी विरासत से होती है। ग्रेटर नोएडा की संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए अब हर माह सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे। इसके लिए प्राधिकरण में अलग से सांस्कृतिक विभाग बनाया जाएगा। यह ऐलान बुधवार को ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ नरेंद्र भूषण ने होली के उपलक्ष्य में सिटी पार्क (सम्राट मिहिरभोज पार्क) में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम के शुभारंभ के मौके पर किया। इसमें मथुरा की लोकगायिका व नृत्यांगना डॉ सीमा मोरवाल ने अपनी आवाज और नृत्य से लोगों को मन मोह लिया। यहां ब्रज की टोली फूलों की होली भी खेली।

कार्यक्रम का शुभारंभ सीईओ नरेंद्र भूषण, एसीईओ दीप चंद्र व अमनदीप डुली, जीएम प्रोजेक्ट एके अरोड़ा, डीजीएम सीके त्रिपाठी व केआर वर्मा व आरडब्ल्यूए व सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने दीप प्रज्वलित करके किया। इस अवसर पर सीईओ नरेंद्र भूषण ने कहा कि भगवान कृष्ण की गोपियों के साथ लीलाएं और फूलों की होली विश्व विख्यात है। ब्रज क्षेत्र के निकट होने के कारण यहां भी होली पर्व बहुत धूमधाम से मनाया जाता है। सीईओ ने कहा कि यहां के बच्चों में बहुत टैलेंट है। संस्कृति विभाग से उसे भी बढ़ावा मिलेगा। यह प्रोग्राम इसकी पहली कड़ी है। नरेंद्र भूषण ने कहा कि ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण में करीब 30 साल से सीएंडडी वेस्ट का मलबा पड़ा हुआ था। अब प्राधिकरण उसे उठाकर प्रोसेसिंग प्लांट पहुंचा रहा है। यह प्लांट इकोटेक थ्री में बन रहा है। यहां पर सीएंडडी वेस्ट से टाइल्स आदि बनेंगी।

इसी तरह सॉलिड वेस्ट भी विगत 30 साल से लखनावली व कई अन्य जगहों पर पड़ा हुआ था। उसे लखनावली में प्लांट बनाकर प्रोसेस कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अपने आवंटियों की सुविधाओं के लिए वन मैप जीआईएस बनाया गया है। प्राधिकरण की हर सुविधाएं उस पर अपलोड की गई हैं। यहां के आवंटी उसका लाभ लें। ई-फाइल सिस्टम के जरिए फाइलों को शत-प्रतिशत कंप्यूटराइज्ड कर दिया गया है। प्राधिकरण का बैक ऑफिस कंप्यूटराइज्ड कर दिया है। हर फाइल ऑनलाइन निस्तारित की जाती है।

बकौल सीईओ प्राधिकरण की तरफ से यहां के निवासियों को 144 सेवाएं दी जाती हैं। प्राधिकरण का लक्ष्य है कि इनमें से 25 फीसदी सेवाएं सेल्फ सर्विस मोड में कर दिया जाए। मसलन, अगर किसी को नो ड्यूज लेना हो या फिर कोई और सर्टिफिकेट प्राप्त करना हो, आप खुद से प्रिंट कर सकेंगे। ऐसा करने वाला ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण देश के कुछ चुनिंदा प्राधिकरणों में से एक हैं। विगत 7 जनवरी से तीन-चार औद्योगिक सेक्टरों से इसकी सॉफ्ट शुरुआत कर दी गई है। आने वाले समय में और भी सेक्टरों व सेवाओं को जोड़ा जाएगा। सीईओ ने कोविड का प्रभाव कम होने के बावजूद लापरवाही न बरतने और कोरोना के नियमों का पालन करने की अपील की।

साथ ही सभी ग्रेटर नोएडावासियों से गिले-शिकवे मिटाकर सौहार्दपूर्ण तरीके से होली पर्व को मनाने की अपील की। कार्यक्रम में लोक गायिका डॉ. सीमा मोरवाल और उनकी टीम ने फूलों की होली, चरकुला, गगरी नृत्य, ब्रज के रसिया, राधा-कृष्ण की रासलीला आदि की झांकी प्रस्तुत की। इस दौरान ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के तमाम अधिकारीगण, आरडब्ल्यूए, सामाजिक व औद्योगिक संगठनों के प्रतिनिधि मौजूद रहे।