ग्रेटर नोएडा: शहर में सांस्कृतिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की पहल पर “प्रति ध्वनि- ए कल्चरल” फेस्ट का आगाज आगामी 08 अप्रैल से हो जाएगा। प्राधिकरण में नवगठित संस्कृति विभाग की तरफ से पहला कार्यक्रम अल्फा टू मार्केट के खाली मैदान में आगामी शुक्रवार को आयोजित होने जा रहा है। इसमें शारदा विवि के छात्र व छात्राओं का बैंड सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करेगा।
गीत-संगीत सराबोर इस सांस्कृतिक कार्यक्रम का थीम देशभक्ति गीत होंगे। कार्यक्रम छह बजे से शुरू होगा और एक घंटे तक चलेगा। इस प्रोग्राम में शामिल होने के लिए कोई शुल्क नहीं लगेगा। गौरतलब है कि ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ नरेंद्र भूषण की पहल पर प्राधिकरण में संस्कृति विभाग का गठन किया गया है। इसके जरिए ग्रेटर नोएडा में नियमित रूप से सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, ताकि ग्रेटर नोएडा एक संपूर्ण शहर के रूप में विकसित हो सके। लोगों की जीवन शैली और बेहतर हो। सामाजिक व सांस्कृतिक ताना-बाना और मजबूत हो।