ग्रेटर नोएडा : यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण की 73वीं बोर्ड बैठक आज प्राधिकरण के चेयरमैन अरविंद कुमार की अध्यक्षता में हुई। बैठक में बोर्ड ने वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए 4,528 करोड़ रुपए के बजट को मंजूरी दे दी है। प्राधिकरण ने जमीन अधिग्रहण, निर्माण योजनाएं, ग्रामीण विकास और इंफ्रास्ट्रक्चर पर जोर दिया है। जमीन का मुआवजा बढ़ाने, आवंटियों को राहत देते हुए निर्माण व लीज डीड में छूट सहित कई अहम मुद्दों पर मुहर लगी।
बोर्ड बैठक के बारे में जानकारी देते हुए प्राधिकरण के सीईओ डॉ. अरुणवीर सिंह ने बताया कि बोर्ड बैठक में वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए 4,528 करोड़ रुपए का बजट प्रस्तुत किया गया, जिसे बोर्ड ने पास कर दिया। इस साल निर्माण योजनाओं पर 1,160 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। प्राधिकरण ने नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट जेवर के दूसरे चरण के लिए 405 करोड़ रुपए का प्रावधान किया है। वहीं मल्टीमॉडल कनेक्टिविटी मेट्रो, पॉड टैक्सी, सड़क निर्माण में 300 करोड़ रुपए खर्च होंगे। सीईओ ने बताया कि इस साल 1,200 एकड़ जमीन खरीदने का लक्ष्य रखा गया है। जमीन अधिग्रहण के लिए 1,535 करोड़ रुपए खर्च होंगे। पिछले वित्तीय वर्ष में प्राधिकरण ने 455 एकड़ जमीन खरीदने में 583 करोड़ रुपए खर्च किए थे। सीईओ ने बताया कि औद्योगिक विकास को बढ़ावा देने के लिए इस साल लॉजिस्टक हब, मेडिकल डिवाइस पार्क औरकई अन्य औद्योगिक योजनाएं लांच की जाएंगी। इसके लिए अधिक जमीन की आवश्यकता होगी।
राया हैरिटेज सिटी को वृंदावन के बांके बिहारी मंदिर से जोड़ा जाएगा
यमुना एक्सप्रेसवे के किनारे राया में विकसित की जा रही राया हैरिटेजवृंदावन के बांके बिहारी मंदिर से जोड़ा जाना है। पहले 19 किलोमीटर का ग्रीन फील्ड एक्सप्रेसवे बनना था। अब नया रूट 7 किमी का है। डीपीआर बनाने वाली कंपनी सीबीआरई इसका एलाइनमेंट तय कर रही है। इससे पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा।
यमुना प्राधिकरण का अधिसूचित क्षेत्र टप्पल नगर पंचायत में क्षेत्र में चला गया है। यह क्षेत्र डिनोटिफाइड किया जाएगा। यह नगर पालिका से बाहर होगा। यहीं पर लॉजिस्टिक पार्क विकसित किया जाना है।
ग्रामीण पर्यटन व रूरल हेरिटेज को बढ़ावा दिया जाएगा
ग्रामीण पर्यटन व रूरल हेरिटज को बढ़ावा देने के लिए पौराणिक व ऐतिहासिक स्थानों को विकसित किया जाएगा।
फिल्म सिटी के लिए 30 अप्रैल तक डाली जा सकेगी बिड
यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण के सेक्टर-21 में स्थापित होने वाली फिल्म सिटी के लिए 30 अप्रैल तक शाम 5 बजे तक तकनीकी बिड डाली जा सकेगी। तकनीकी निविदा खोलने की तिथि 2 मई दोपहर 12:30 बजे नियत की गई है।
ईस्टर्न पेरिफेरल को जोड़ने के लिए बनाए जाएंगे लूप व रैम्पस
ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे से यमुना प्राधिकरण के सेक्टरों को जोड़ने के लिए 4 लूप एवं 4 रैम्पस को यमुना एक्सप्रेसवे के समानांतर प्राधिकरण द्वारा बनाई गई 60 मीटर एवं 30 मीटर चौड़ी सड़कों को जोड़ा जाएगा। इस पर 16 करोड़ खर्च होंगे। जिसे प्राधिकरण द्वारा वहन किए जाने का निर्णय लिया गया है।