मां दुर्गा के घोड़े की सवारी में आना और भैंसे की सवारी में विदा होना आम जनमानस के लिए ठीक नहीं हैl 2 अप्रैल 2022 शनिवार से चैत्र नवरात्रि के साथ हिंदू नव वर्ष की शुरुआत नव संवत्सर के साथ हो जाएगी इस संदर्भ में उत्तराखंड ज्योतिष रत्न आचार्य डॉक्टर चंडी प्रसाद घिल्डियाल का कहना है कि चैत्र के महीने में इस नवरात्रि के पड़ने के कारण इसे चैत्र नवरात्रि कहा जाता हैl

इस दौरान विधि-विधान से मां दुर्गा के अलग-अलग नौ रूपों की पूजा की जाती है चैत्रनवरात्रि के नौ दिनों का हिंदू धर्म में विशेष महत्व हैl नवरात्रि के नौ दिनों में प्रत्येक दिन मां दुर्गा के अलग-अलग नौ रूपों की पूजा की जाती हैl इस दौरान विधि-विधान से मां दुर्गा के अलग-अलग नौ रूपों की नौ दिनों में पूजा की जाती हैl नवरात्रि में बहुत लोग व्रत-उपवास भी रखते हैंl अपनी इच्छा और सामर्थ्य के अनुसार भक्त नौ दिनों का फलाहार या एक समय सेंधा नमक वाला भोजन खा कर देवी दुर्गा की अराधना करते हैंl

इस बार चैत्र नवरात्रि की शुरुआत 2 अप्रैल से हो रही है और और 11 अप्रैल 2022, दिन सोमवार को नवरात्रि का समापन होगाl

घटस्थापना का शुभ मुहूर्त शनिवार, दो अप्रैल 2022 को ज्योतिष में बड़े हस्ताक्षर आचार्य चंडी प्रसाद घिल्डियाल बताते हैं कि यद्यपि ब्रह्म मुहूर्त किसी भी शुभ कार्य के लिए सर्वोत्तम होता है, परंतु इस बार विशेष रूप से एक घंटा स्थापन के लिए सर्वोत्तम है.

06:10 सुबह से 08:31 सुबह

  • अवधि – 02 घण्टे 21 मिनट्स
  • घटस्थापना अभिजित मुहूर्त – 12:00 दोपहर से 12:50 दोपहर तक
  • अवधि – 00 घण्टे 50 मिनट्स
  • घटस्थापना मुहूर्त प्रतिपदा तिथि पर हैl
  • प्रतिपदा तिथि प्रारम्भ – अप्रैल 01, 2022 को 11:53 बजे सुबह से
  • प्रतिपदा तिथि समाप्त – अप्रैल 02, 2022 को 11:58 बजे सुबह तक

चैत्र नवरात्रि कलश स्थापना विधि
चैत्र नवरात्रि के लिए कलश स्थापना करने जा रहे हैं तो पहले कलश स्थापना की विधि जान लें-

कलश स्थापना नवरात्रि के पहले दिन की जाती हैl कलश स्थापना के लिए मिट्टी के बर्तन (कलश), पवित्र स्थान से लाई गई मिट्टी या बालू, गंगाजल, सुपारी, चावल, नारियल, लाल धागा, लाल कपड़ा, आम या अशोक के पत्ते,और फूल की जरूर होती हैl

  • कलश स्थापना से पहले अपने घर के मंदिर को अच्छी तरह साफ कर लें और लाल कपड़ा बिछा देंl
  • अब इस कपड़े पर कुछ चावल रख देंl
  • जौ को मिट्टी के चौड़े बर्तन में बो देंl
  • अब इस पर पानी से भरा कलश रखेंl
  • कलश पर कलावा बांधेंl
  • साथ ही कलश में सुपारी, एक सिक्का और अक्षत डाल देंl
  • कलश में आम या अशोक के पांच पत्ते रखेंl
  • कलश के ऊपर लाल चुनरी में लपेटा हुआ नारियल रखेंl