आज चर्चा करेंगे दुनिया की सबसे लोकप्रिय सोशल साइट ट्विटर की। इस साइट का दुनिया भर के तमाम राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, राष्ट्रध्यक्ष, उद्योगपति फिल्मी और खेल जगत से जुड़ी नामी-गिरामी हस्तियों का रिश्ता है। एक ऐसा रिश्ता जिसमें क्या आम और क्या खास, सभी का अपनी बात, विचार, बधाई और संदेश रखने का सबसे मजबूत प्लेटफार्म है। इसके साथ राजनीति में भी ट्विटर की महत्वपूर्ण भूमिका है।
देश ही नहीं दुनिया के कई राष्ट्रपतियों, प्रधानमंत्रियों, मंत्रियों और नेताओं का बात करने का भी सबसे मजबूत माध्यम बना हुआ है। लेकिन कुछ दिनों से यह सोशल साइट टि्वटर खुद भी सुर्खियों में बनी हुई है। बता दें कि दुनिया के सबसे अमीर शख्स और टेस्ला कंपनी के चेयरमैन एलन मस्क की नजर अब ट्विटर पर पड़ गई है। कुछ दिनों से एलन ट्विटर की ओर बहुत तेजी से आकर्षित हुए हैं। इसकी कई वजह है।
लेकिन पहले हम आपको साढ़े 4 महीने पीछे लिए चलते हैं। 30 नवंबर साल 2021 की रात में ट्विटर के फाउंडर जैक डोर्सी ने भारतीय मूल के पराग अग्रवाल को सीईओ बनाकर खुद आराम के मूड में आ गए थे। तभी से पराग अग्रवाल ट्विटर की पूरी जिम्मेदारी संभाले हुए हैं। अब बात को आगे बढ़ाते हैं।
अप्रैल महीना शुरू होते ही दुनिया के सबसे रईस बिजनेसमैन एलन मस्क ट्विटर पर फिदा हैं। पिछले दिनों ट्विटर कंपनी में निवेश करते हुए एलन 9.2 % के हिस्सेदार बन गए। लेकिन उसके बाद उन्होंने और आगे कदम बढ़ाए। इसके साथ 3 दिनों से एलन मस्क ट्विटर पर लगातार ट्वीट कर रहे हैं। अब टेस्ला के चेयरमैन एलन ट्विटर को पूरी तरह से अपनी मुट्ठी में करना चाहते हैं। यानी इसको हम सरल भाषा में कहें तो ट्विटर को अब एलन पूरी तरह से खरीदना चाहते हैं। इसका कारण यह है कि एलन मस्क को टि्वटर में आगे की बहुत संभावनाएं दिख रही हैं।
बता दें कि ट्विटर अभी तक पूरे दुनिया भर में सबसे लोकप्रिय सोशल मीडिया प्लेटफार्म में से एक है, जिसमें अमेरिका, भारत, फ्रांस, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया और जर्मनी तमाम देशों के राष्ट्राध्यक्ष इसमें ट्वीट करते हैं। यानी अभी तक यह टि्वटर ऑफिशियल माना जाता है। लेकिन एलन मस्क इस साइट को पूरी तरह से प्राइवेट रूप देना चाहते हैं।
मस्क ने ट्विटर को खरीदने के लिए 43 अरब डॉलर का दिया ऑफर
बता दें कि टेस्ला के फाउंडर एलन ने 43 अरब डॉलर (करीब 3.2 लाख करोड़ रुपए) में ट्विटर इंक को खरीदने का ऑफर दिया है। इसके लिए मस्क 54.20 डॉलर प्रति शेयर के हिसाब से कैश पेमेंट को तैयार है। एलन मस्क ट्विटर खरीदने को लेकर बड़ी डील करने के लिए तैयार हैं।
एलन मस्क ने कहा, ‘मैंने ट्विटर में निवेश किया क्योंकि मुझे विश्वास है कि इसमें दुनिया भर में फ्री स्पीच का प्लेटफॉर्म बनने की क्षमता है। मेरा मानना है कि फ्री स्पीच एक फंक्शनिंग डेमोक्रेसी के लिए सामाजिक अनिवार्यता है। अपने निवेश के बाद से मुझे एहसास हुआ है कि वर्तमान स्वरूप में कंपनी न तो पनपेगी और न ही इस सामाजिक अनिवार्यता को पूरा करेगी। ट्विटर को एक प्राइवेट कंपनी के रूप में बदलने की जरूरत है।
एलन के ऑफर पर ट्विटर ने कहा कि बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स कंपनी और सभी ट्विटर स्टॉकहोल्डर्स के हित में फैसला लेने के लिए टेस्ला चीफ के नॉन बाइंडिंग एग्रीमेंट का मूल्यांकन करेंगे। बोर्ड जल्द ही मस्क के ऑफर पर चर्चा के लिए मीटिंग कर सकता है। ट्विटर ने कहा कि उसे मस्क का प्रस्ताव मिला है, बोर्ड फैसला करेगा कि शेयरधारकों के सर्वोत्तम हित में क्या है, इसे स्वीकार किया जाए, या सार्वजनिक रूप से कारोबार करने वाली कंपनी के रूप में काम जारी रखा जाए।
हालांकि अभी टि्वटर कंपनी की ओर से एलन मस्क के प्रस्ताव पर न तो मना किया है और न हां का जवाब दिया है। आज या कल कल होने वाले टि्वटर और एलन मस्क की डील को लेकर पूरी दुनिया की निगाहें लगी हुई हैं। वहीं टि्वटर के मौजूदा समय में भारतीय मूल के सीईओ पराग अग्रवाल भी इस डील के फैसले के इंतजार में है।