अलीगढ़: बीते 9 अप्रैल को थाना टप्पल से उड़ान सोसायटी द्वारा संचालित चाइल्ड लाइन को मिले अज्ञात मानसिक दिव्यांग बालक के परिजनों का सुराग नहीं मिल पा रहा है।
संस्था के परियोजना निदेशक ज्ञानेन्द्र मिश्रा ने बताया कि बालक कुछ भी बताने में असमर्थ है। बालक पुलिस को टप्पल में इंटरचेंज पर चाय की दुकान के पास अकेला खड़ा मिला था। बालक की उम्र करीब 7-8 वर्ष है। जो सफ़ेद शर्ट व आर्मी कलर की लोअर व काली चप्पल पहने हुआ था।
दिनाकं 10-04-22 को चाइल्ड लाइन द्वारा बालक को बाल कल्याण समिति के समक्ष प्रस्तुत किया गया । जहां बालक को अस्थाई आश्रय हेतु चाइल्डलाइन की सुपुर्दगी में दे दिया गया है।
चाइल्ड लाइन के निदेशक ज्ञानेन्द्र मिश्रा ने बताया कि बालक के विषय में अधिक जानकारी मोबाइल नंबर 9837067681 पर प्राप्त की जा सकती है।