स्वास्थ्य कर्मी सम्मानित
  • किसी भी योजना को सफल बनाने के लिए सामूहिक सहभागिता बहुत जरूरी : डा. महेश शर्मा
  • प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान दिवस गर्भवती के लिए बहुत ही उपयोगी : सीएमओ

नोएडा: प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान दिवस में सराहनीय योगदान और उत्कृष्ट कार्य करने वाले वॉलंटियर चिकित्सकों, सरकारी चिकित्सकों, स्टाफ नर्स, एएनएम, आशा, बीपीएम, डाटा एंट्री ऑपरेटर और टेक्नीशियन को मंगलवार को सम्मानित किया गया। गौतमबुद्ध नगर के सांसद डॉ. महेश शर्मा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. सुनील कुमार शर्मा ने नोएडा सेक्टर 39 स्थित कोविड अस्पताल के सभागार में इन्हें प्रशस्तिपत्र, शील्ड व मेडल देकर सम्मानित किया।

इस अवसर पर डा. महेश शर्मा ने कहा- किसी भी योजना को सफल बनाने के लिए सामूहिक सहभागिता बहुत जरूरी है। टीम भावना से काम करके ही हम किसी लक्ष्य को हासिल कर सकते हैं। उन्होंने बताया प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान दिवस में कमजोर गर्भवती की पहचान कर उनकी देखभाल की जाती है। जरूरत पड़ने पर इलाज किया जाता है। डॉ. शर्मा ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी से निवेदन किया कि वर्तमान में ज़िले के 22 अस्पतालों में प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान दिवस मनाया जा रहा है, इस संख्या को बढ़ाया जाये जिससे और अधिक गर्भवती को चिकित्सकीय सुविधा मिल सके।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सुनील शर्मा ने बताया 2021-22 में प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान दिवस में पांच वॉलंटियर चिकित्सकों ने सेवा दी। 1421 गर्भवती को वॉलंटियर चिकित्सकों ने चिकित्सकीय परामर्श दिया। उन्होंने बताया प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान भारत सरकार की एक नई पहल है। यह कार्यक्रम गर्भवती के लिए बहुत ही उपयोगी है, जिसके तहत प्रत्येक माह की नौ तारीख को सभी गर्भवती को व्यापक और गुणवत्तायुक्त प्रसव पूर्व देखभाल प्रदान करना सुनिश्चित किया गया है। उन्होंने कहा- हम सब का दायित्व है कि प्रत्येक गर्भवती को पांच निशुल्क जांच ब्लड टेस्ट, ब्लड प्रेशर, यूरिन टेस्ट, हीमोग्लोबिन, अल्ट्रासाउंड की सुविधा प्रत्येक महीने की नौ तारीख को उपलब्ध करायी जाए।

कोविड हॉस्पिटल के सभागार में आयोजित सम्मान समारोह में सांसद डॉ. महेश शर्मा व मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुनील कुमार शर्मा एवं जिला अस्पताल की मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा. सुषमा चन्द्रा ने पांच वॉलंटियर चिकित्सकों, पांच सरकारी चिकित्सकों (चिकित्सक, प्रभारी चिकित्साधिकारी) , 14 स्टाफ नर्स, 14 एएनएम, दो आशा कार्यकर्ता, तीन फार्मासिस्ट , एक एलएचवी ,एक डाटा एंट्री ऑपरेटर, एक एचईआईओ, फेमली प्लानिंग स्पेशलिस्ट, डीआईसी मैनेजर, कंसलटेंट, प्रोग्राम एडमिन, ऑपरेटर, जिला कार्यक्रम प्रबंधक को प्रशस्ति पत्र, शील्ड देकर सम्मानित किया। निजी क्षेत्र से वॉलंटियर चिकित्सक, डॉ डिम्मी बख्शी, डॉ पूजा दीवान, डॉ मोनिका सिंह, डॉ. अंकित, डॉ शिप्रा वार्ष्णेय को सम्मानित किया गया।

सामुदयिक स्वास्थ्य केंद्र दादरी व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बिसरख को अव्वल रहने के लिए सम्मानित किया।
इस अवसर पर प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के नोडल अधिकारी एवं अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. भारत भूषण, जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. शिरीश जैन, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अर्चना, जिला मातृ स्वास्थ्य सलाहकार राजेन्द्र प्रसाद उपस्थित रहे।