- किसानों को उनकी गेहूं की फसल का लाभकारी मूल्य उपलब्ध कराने के लिए जिला प्रशासन कटिबद्ध।
- जिलाधिकारी के निर्देशों के क्रम अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व की अध्यक्षता में गेंहू खरीद प्रशिक्षण कार्यशाला सम्पन्न।
- इस अवसर पर सम्बन्धित अधिकारियों को दिये गये आवश्यक दिशा निर्देश।
- गेहूं क्रय नीति के सम्बन्ध में अधिकारीगण करायें व्यापक प्रचार प्रसार।
शासन के निर्देशों के क्रम में जनपद में किसानों को उनकी गेंहू की फसल का लाभकारी मूल्य उपलब्ध कराने के उद्देश्य से जनपद में गेहूं क्रय नीति संचालित की जा रही है। इसी क्रम आज जिलाधिकारी के निर्देशों के क्रम में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व वंदिता श्रीवास्तव की अध्यक्षता में कलैक्ट्रेट के सभागार में गेंहू खरीद प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया।
उन्होंने ने जनपद में सभी किसानों को सरकार की गेहूं क्रय नीति का लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से मार्केटिंग विभाग, सहकारिता विभाग एवं एफसीआई के संबंधित अधिकारियों को गेहूं क्रय केंद्रों पर प्रतिदिन मानकों के अनुसार खरीद करने के कड़े निर्देश दिए हैं।
उन्होंने स्पष्ट किया है कि सभी गेहूं खरीद केंद्रों पर वीडियोग्राफी कराते हुए मानकों के अनुसार व्यवस्थाएं सुनिश्चित रखी जाएंगी। इस कार्य में किसी भी प्रकार की शिथिलता को बहुत ही गंभीरता के साथ लेकर जिला प्रशासन कार्यवाही करेगा। अपर जिलाधिकारी ने नियमित रिपोर्ट प्रतिदिन उपलब्ध कराने के कड़े निर्देश दिए हैं।
उन्होंने स्पष्ट किया है कि क्रय केंद्रों पर गेहूं की खरीद करते समय किसानों के साथ सरल व्यवहार करते हूये गेहूं खरीद सुनिश्चित कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि किसानों में सरकार की गेहूं क्रय नीति का व्यापक प्रचार प्रसार भी अपने अपने स्तर पर सुनिश्चित किया जाएगा ताकि अधिकतम किसान अपने गेहूं की बिक्री केंद्रों पर करते हुए लाभ प्राप्त कर सकें। इस अवसर पर जिला खाद्य विपणन अधिकारी सोनी गुप्ता, एफसीआई के अधिकारीगण तथा अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे। राकेश चौहान जिला सूचना अधिकारी गौतम नगर।