श्रीनगर गढ़वाल : विगत कई वर्षों से बाल प्रतिभा सम्मान समारोह परिषद ग्रामीण आंचल में अध्ययनरत छात्र छात्राओं को सम्मानित करने के साथ ही आम जनमानस को नशे से दूर रहने की प्रतिज्ञा दिलाने का भी कार्य करता रहा है। जिनका संकल्प नशा मुक्त खुशहाल उत्तराखन्ड बनाने की मुहिम के लिए भी प्रयासरत है। बाल प्रतिभा सम्मान समारोह परिषद की प्रेरणा से कई हजार युवाओं ने नशे का परित्याग किया है।

आज प्रतिभा सम्मान समारोह परिषद किसी के परिचय का मोहताज नहीं है। समाज में अपने उत्कृष्ट कार्यों को करने से संस्था की विशिष्ट पहचान बन चुकी है। संस्था के अकादमिक परिषद द्वारा समाज में बेहत्तरीन कार्य करने वालों की उपलब्धियों को उजागर कर उन्हें भव्य आयोजित कार्यक्रम में सम्मानित करने का कार्य भी किया जाता रहा है।

बाल प्रतिभा सम्मान समारोह परिषद के संयोजक तथा निदेशक डॉ. अखिलेश चन्द्र चमोला ने बताया कि बाल प्रतिभा सम्मान समारोह परिषद हर वर्ष अप्रैल माह में प्रो. राजेश नौटियाल की पुण्य तिथि के अवसर पर समाज में उत्कृष्ट कार्य करने वालों को स्व० प्रो. राजेश नौटियाल सम्मान से सम्मानित करेगा। प्रो. राजेश नौटियाल अपने आप में अद्भुत प्रतिभा के धनी थे। विद्यार्थी जीवन से ही इनके अन्दर समाजसेवा का भाव कूट कूट कर भरा हुआ था।

श्रीदेव सुमन विश्व विद्यालय उत्तराखंड के पं. ललित मोहन शर्मा राजकीय स्नात कोत्तर महाविद्यालय ऋशिकेश में भूगोल विभाग के विभागाध्यक्ष के पद पर आसीन थे। विगत वर्षों से कोरोना महामारी के चलते हुए प्रो. राजेश नौटियाल ने कोरोना से ग्रसित लोगों की मदद की, लेकिन नियति की बिडम्बना इस तरह से रही कि खुद इस महामारी से संक्रमित होकर के पँचतत्व में विलीन हो गए। संस्था इस तरह के अतुलनीय व्यक्तित्व के कार्यों को समाज में उजागर कर सेमिनार का भी आयोजन करेगा।