मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेशवासियों को महावीर जयंती की शुभकामनाएं दी हैं । मुख्यमंत्री ने अपने संदेश में कहा कि भगवान महावीर अहिंसा और त्याग की प्रतिमूर्ति थे। उन्होंने अहिंसा को परम धर्म माना और समाज को सत्य और अहिंसा के मार्ग पर चलने की शिक्षा दी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि भगवान महावीर ने युवावस्था में ही सांसारिक माया-मोह, सुख और ऐश्वर्य छोड़कर संन्यास ग्रहण किया और अपना संपूर्ण जीवन संसार की भलाई के लिए समर्पित कर दिया। उनके सिद्धांतों में विश्व शांति की प्रेरणा निहित है।