पौड़ी: लोक निजी सहभागिता (पीपीडी) मॉडल पर संचालित स्वास्थ्य इकाइयों हेतु ब्लॉक स्तरीय प्रतिनिधियों/हितधारको के मध्य दो दिवसीय समन्वय कार्यशाला आयोजन में दूसरे दिवस पर कंसललेंट हैल्थ सिष्टम डेवलपमेंट उत्तराखंड की ओर से चिकित्सा विशेषक सीनियर कंसल्टेंट डॉक्टर अजित सिंह ने उपस्थित जन प्रतिनिधियों को पीपीपी मोड़ पर सन संचालित स्वास्थ्य सेवाओं की जानकारी दी।
जन प्रतिनिधियों की ओर से ग्राम प्रधानो के साथ समन्वय सम्पादन होना था, लेकिन प्रधानों की उपस्तिथि नगण्य रही। मात्र एक दो प्रधान ही इस महत्पूर्ण कार्यशाला में उपस्थिति दर्ज की। पीपीपी मोड़ पर संचालित स्वास्थ्य सुविधाओं की जानकारी दी। साथ इसमें जनप्रतिनिधियों की सहभागिता की अपेक्षा की गई।
उन्होंने कहा की हमारा लक्ष्य हर गांव-गांव तक मोबाईल बैन से भी स्वास्थ्य सेवाएं दी जाएगी। जिसमें जन प्रतिनिधियों से सहयोग की अपेक्षा की जाएगी। अवसर महंत इन्द्रेश अस्पताल (घणडियाल) के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर नरेन्द्र कुमार सभी क्षेत्र के जन प्रतिनिधियों से अस्पताल में बेहतरीन स्वास्थ्य सेवाओं में सहयोग की अपील की।
इस अवसर खण्ड विकास अधिकारी टीएस राणा सहायक खण्ड विकास अधिकारी हरेन्द्र कोहली, पंचायत सहायक दीपक थापली, डीपीओ मनरेगा सचिन भट्ट, डॉक्टर प्रियंका यादव, डॉक्टर आभा नैथानी, समाजिक कार्यकर्ता जगमोहन डांगी, प्रधान ग्राम पंचायत दिउसी गजेंद्र नेगी, उप प्रधान घण्डियाल संजय रावत विनोद रावत मौजूद थे।
जगमोहन डांगी