देश में चौथी लहर की आहट और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आज मुख्यमंत्रियों के साथ कोरोना महामारी को लेकर हुई वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के बाद उत्तराखंड सरकार भी सक्रिय हो गई है। अब राज्य में बाहरी राज्यों से आने वाले लोगों की बॉर्डर पर कोरोना की जांच करने की धामी सरकार ने तैयारी शुरू कर दी है। जल्द ही सरकार इसकी गाइडलाइन भी जारी कर सकती है।
बता दें कि हर साल गर्मी के सीजन में उत्तराखंड आने वाले लोगों की संख्या बढ़ जाती है। बुधवार को राज्य के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने कहा कि उत्तराखंड में चारधाम के अलावा जो लोग भी बाहर से आएंगे उन सभी की टेस्टिंग भी की जाएगी। धन सिंह रावत ने कहा कि राज्य में कोरोना की स्थिति नियंत्रण में है। अभी राज्य में कोरोना के 83 केस हैं। ये सभी व्यक्ति होम आइसोलेशन में हैं। ऐसे में उत्तराखंड में भी कोरोना केस बढ़ने की आशंका से इंकार नहीं किया जा सकता। सरकार बॉर्डर पर ही पर्यटकों और यात्रियों की कोविड जांच शुरू कर सकती है।
बता दें कि अगले महीने 3 मई से चारधाम यात्रा भी शुरू होने वाली है, चारधाम यात्रा में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के आने की संभावना जताई जा रही है। ऐसे में कोविड संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए कोरोना जांच अनिवार्य की जा रही है। जल्द ही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी कोरोना की चौथी लहर को देखते हुए अफसरों के साथ बैठक कर सकते हैं। उत्तराखंड की विश्व प्रसिद्ध चारधाम की यात्रा 3 मई से शुरू हो जाएगी। जिसके चलते 3 मई को यमुनोत्री और गंगोत्री के कपाट खोल दिए जाएंगे। वहीं 6 मई को केदारनाथ तो 8 मई को बदरीनाथ धाम के कपाट भी दर्शन के लिए खोल दिए जाएंगे। जो भी भक्त चार धाम की यात्रा करना चाहते हैं, उन्हें जल्द से जल्द रजिस्ट्रेशन कराना होगा।