ऋतु खण्डूरी

उत्तराखण्ड में प्रथम बार विधानसभा अध्यक्ष बनने पर ऋतु खण्डूरी को राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली सँयुक्त मोर्चा द्वारा पुष्पगुच्छ भेट कर शुभकामनाएं दी गई, मोर्चे के पदाधिकारियौ द्वारा भेट के दौरान पुरानी पेंशन बहाली की एक सूत्रीय माँग पर माननीय विधानसभा अध्यक्ष से अनुरोध किया गया जिसपर उनके द्वारा आस्वस्त किया गया कि पुरानी पेंशन बहाली पर वर्तमान सरकार विचार कर रही है, सक्षम स्तर पर इस बात को रखा जाएगा।

मोर्चे के प्रदेश महासचिव, सीताराम पोखरियाल द्वारा कहा गया कि पेंशन कार्मिको के बुढ़ापे की लाठी है गौरतलब है कि देश में केंद्रीय कर्मचारियों की पुरानी पेंशन व्यवस्था 1 जनवरी 2004 से और राज्य में राज्य कर्मचारियों की पुरानी पेंशन व्यवस्था 1 अक्टूबर 2005 से समाप्त कर दी गई है, इसके स्थान पर नई पेंशन व्यवस्था लागू की गई है जो पूरी तरह बाजार आधारित है और कर्मचारियों के आर्थिक व सामाजिक हितों पर तुषारापात है l मोर्चे से जुड़े गढ़वाल मण्डल प्रभारी विकास थपलियाल ने कहा कि कहा कि वर्तमान में केंद्र और राज्य में भारतीय जनता पार्टी है ऐसी स्थिति में ब्यापक देश हित मे सरकार को पुरानी पेंशन बहाल कर देनी चाहिए।

भेट के समय भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी सम्पत सिंह रावत, सुमन कोटनाला,बीरेन्द्र रावत आदि को भी सरकार बनने पर बधाईया एवम शुभकामनाएं दी गई।