बीना तोमर

श्रीनगर गढ़वाल: शिक्षक कभी सेवानिवृत्त नहीं होते हैं। सेवाकाल में रहते हुए वह बच्चों को शिक्षा देते हैं। सेवानिवृत्त के बाद वे अपने अनुभवों के आधार पर समाज को नई दिशा देने का काम करते हैं।

राजकीय जूनियर हाईस्कूल कण्डीवट विकास खंड कोट में गुरुवार को एक भव्य आयोजन में बीना तोमर प्रभारी प्रधानाध्यापिका राजकीय जूनियर हाईस्कूल कण्डीवट विकास खंड कोट की राजकीय सेवा से सेवानिवृत्त होने पर सम्मानित किया गया। आयोजन की अध्यक्षता करते हुए प्रभारी प्रधानाचार्य राजकीय इंटर कॉलेज कण्डीवट ने उन्हें आर्दश अध्यापिका बताते हुए उनके कार्यकाल की उपलब्धियों के लिए शिक्षक परिवार की और से धन्यवाद ज्ञापित किया।

आयोजन में अतिथि के रूप में उपस्थित महेश गिरि पूर्व संकुल समन्वयक बालमणा विकास खंड कोट ने उनकी विशिष्ट कार्यशैली को याद करते हुए विद्यालय से लेकर राज्य स्तर तक उनके मार्गदर्शन में बच्चों की उपलब्धियों को याद किया
वहीं ब्लाक समन्वयक व ब्लाक महामंत्री जूनियर हाईस्कूल कोट ने बच्चों के प्रति उनके स्नेह और सहयोगियों के साथ बड़ी बहन जैसा व्यवहार पर बोलते हुए उन्हें भविष्य की अनन्त शुभकामनाएं प्रेषित की।

विद्यालय प्रबंधन समिति की अध्यक्ष कांता देवी व एस एमडीसी अध्यक्ष लक्ष्मी देवी ने अभिभावकों की और से विद्यालय के बच्चों की शैक्षिक उपलब्धियों पर धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि आप का एक परिचय ये भी है कि आप उत्तराखंड के चित्रकार मुर्तिकार मोलाराम तोमर के परिवार से हैं।तो निश्चित रूप से इस परिवार की ख्याति का प्रभाव भी परिचय के साथ बना रहा।

कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रभारी प्रधानाचार्य राजकीय इंटर कॉलेज कण्डीवट बृजेश नेगी व संचालन आशुतोष रावत ने किया। आयोजन में ममता रावत, एकता तोमर, रेखा रावत, प्रणिता डिमरी, सीमा बबिता पाल, विपुल आदि ने अपने सम्बोधन से बीना तोमर को उनके कार्य के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।

अंत में समस्त शिक्षक परिवार कोट खंड शिक्षा अधिकारी कोट उपेन्द्र उनियाल, ब्लाक अध्यक्ष जूनियर हाईस्कूल कोट कैलाश पंवार, देवेन्द्र सिंह बिष्ट, रोशन डोगरा, राकेश मोहन, सरोज बिष्ट, देवेन्द्र उनियाल, नीलम रावत, रेखा नेगी, मनवर सिंह, आशा नेगी, उषा रौथाण, जयंती, पूजा सहित सभी शिक्षकों ने अपनी ओर से सरकारी सेवाओं में सफलतापूर्वक दायित्व निर्वहन की बधाई देते हुए भविष्य की अनन्त शुभकामनाएं दीं।