सतपुली : कल्जीखाल विकासखण्ड के समाजसेवी जगमोहन डांगी ने पूर्व सीएम एवं गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत के सतपुली प्रवास के दौरान मुलाकात कर विकासखण्ड की संचार, सड़क, पेयजलापूर्ति, मनरेगा, वनाग्नि आदि मूलभूत समस्याओं को उनके सामने रखा। शनिवार को पूर्व सीएम एवं सांसद तीरथ सिंह रावत अपने संसदीय क्षेत्र सतपुली पहुंचे थे। इस दौरान समाजसेवी जगमोहन डांगी के नेतृत्व में एक क्षेत्र के जागरूक लोगों ने सांसद को ज्ञापन सौंप कर क्षेत्र की मूलभूत समस्याओं से अवगत कराया।

डांगी ने ज्ञापन के माध्यम से बताया कि गत दो वर्षों से मनरेगा के तहत कुशल श्रमिक मजदूरी एवं पक्के कार्यो का मैट्रीयल का भुगतान नही हो रहा है, तथा करोड़ो रुपये की देनदारी है। जिस कारण प्रधान गण परेशान हैं। वही डांडा नागराजा एवं चिंवाडी डांडा पम्पिंग योजना जल संस्थान को स्थानंतरण होने के वावजूद जलापूर्ति नियमित नही हो रही है। ब्लॉक मुख्यालय कल्जीखाल में गत वर्ष डिग्री कॉलेज की स्थापना होने के बाद कक्षायें प्रारम्भ नही हो पायी। पौड़ी-सतपुली-कांसखेत सड़क डामरीकरण कार्य प्रारम्भ नही हुआ। जबकि डामरीकरण के लिए यह समय बेहतर है।

लोनिवि की कई सड़के पीएमजीएसवाई में स्थानंतरण होने के बाद भी कार्य प्रारम्भ नही हुआ, जिस कारण लोनिवि भी उन सड़को पर ध्यान नही दे रहा हैं। इसके अलावा कल्जीखाल विकास खण्ड के नलाई-टुंडेड असगढ़-पोखरी-चुरेडग़ांव आदि गांव में आज भी संचार सुविधाएं उपलब्ध नही, जल्दी इन गांवो में टॉवर की सुविधा उपलब्ध करवाने की मांग की। इसके अलावा लंबे समय से कल्जीखाल-कांसखेत क्षेत्र में नई तहसील की मांग पर फिर से पुनर्विचार की मांग की गई।

ज्ञात हो की पौडी तहसील में 57 पटवारी क्षेत्र हैं। और तहसील की दूरी क्षेत्रफल 80-80 किलोमीटर है। जिस कारण ग्रामीणों को छोटे छोटे कार्यो के लिए तहसील भटकना पढ़ता है। उन्होंने सांसद से युवा मुख्यमंत्री का कल्जीखाल ब्लॉक मुख्यालय में जनता दरबार का कार्यक्रम लगाने की मांग भी रखी। उन्होंने सांसद को कहा की कल्जीखाल आपका गृह ब्लॉक हैं। यहाँ केवल पूर्व सीएम रमेश पोखरियाल निशंक ने जनता दरबार लगवाया था। उसके बाद किसी भी जनप्रतिनिधि ने आजतक कल्जीखाल में सीएम जनता दरबार कार्याक्रम नही लगाया  है।

ज्ञापन देने वालो में ग्राम प्रधान थनुल एवं भाजपा सैनिक प्रकोष्ट के मण्डल अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह नेगी, राजेन्द्र डुकलानं, भाजपा के पूर्व जिला महामंत्री जगमोहन रावत आदि शामिल थे।