school-fee-hike

ग्रेटर नोएडा: निजी स्कूलों में हर साल हो रही फीस वृद्धि को लेकर जिला प्रशासन सख्त हो गया है। अभिभावकों व विभिन्न संगठनों द्वारा आवाज उठाए जाने पर जिला विद्यालय निरीक्षक (डीआइओएस) ने गौतमबुद्ध नगर जनपद के 15 बड़े स्कूलों से फीस और अध्यापकों का वेतन समेत खर्च का ब्यौरा मांगा है। फीस नियतन कानून के मुताबिक स्कूलों द्वारा दिए गए ब्यौरे का आंकलन शिक्षा विभाग करेगा। गड़बड़ी पाए जाने पर स्कूलों के विरुद्ध कार्रवाई होगी।

जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. पीके उपाध्याय ने बताया कि जिले के निजी स्कूलों में फीस नियतन कानून बेहतर तरीके से लागू करने की कवायद चल रही है। इसी कड़ी में स्कूल प्रबंधन को फीस की जानकारी स्कूल की वेबसाइट और नोटिस बोर्ड पर डालने का निर्देश दिया गया था। जिले के 15 बड़े स्कूलों को फीस के अलावा शिक्षकों का वेतन, स्कूल के अन्य खर्च की जानकारी देने के लिए कहा गया है। उन्होंने बताया कि डीपीएस नोएडा, एमिटी इंटरनेशनल, एपीजे नोएडा, समरविले नोएडा, रॉयन नोएडा, स्टेप बाई स्टेप आदि स्कूल शामिल हैं।

फीस और खर्च का ब्यौरा मिलने पर उसका आंकलन किया जाएगा। अधिक फीस बढ़ोतरी या कानून की अवहेलना मिलने पर इसकी रिपोर्ट जिलाधिकारी के नेतृत्व में फीस नियत समिति के समक्ष रखा जाएगा।

यह भी पढ़ें

एक्सपो मार्ट में दवाओं की नई टेक्नोलॉजी पर तीन दिवसीय फार्मा एक्सपो का आगाज