cisf-cycle-parade

ग्रेटर नोएडा: केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) ने रविवार को अपने 50वें स्थापना दिवस (गोल्डन जुबली) को यादगार बनाते हुए गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज कराया। रविवार को सीआईएसएफ ने अपने 50वें स्थापना दिवस के अवसर पर यमुना एक्सप्रेसवे की सर्विस लेन पर विश्व की सबसे लंबी सिंगल लाइन साइकिल परेड निकालकर नया रिकॉर्ड कायम कर दिया। इसके साथ ही सीआईएसएफ ने गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज करा दिया। बता दें कि इससे पहले यह रिकॉर्ड हुबली बाइसिकल क्लब के नाम था।

सीआईएसएफ की सबसे लंबी सिंगल लाइन साइकिल परेड में 1327 प्रतिभागियों ने सहभागिता की, जिसमें पुरुष और महिला कर्मी दोनों शामिल थे। हुबली बाइसिकल क्बल में 1235 साइकिल थी। गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड टीम के सदस्य अहमद जी ने नया रिकॉर्ड बनाने का प्रमाण पत्र सीआईएसएफ के एडीजी आलोक कुमार पटेरिया को सौंपा। एडीजी श्री पटेरिया ने कहा कि सीआईएसएफ एक अर्धसैनिक बल हैं, जिसका मुख्य कार्य सरकारी कारखानों एवं अन्य सरकारी उपक्रमों की सुरक्षा करना है। इसका गठन 10 मार्च 1969 में हुआ था। सीआईएसएफ देश के विभिन्न महत्वपूर्ण संस्थानों की सुरक्षा करता है। सरकारी उपक्रमों की सुरक्षा के अलावा देश की आतंरिक सुरक्षा, विशिष्ट लोगों की सुरक्षा, मेट्रो, परमाणु संस्थान, ऐतिहासिक धरोहरों आदि की सुरक्षा करता है।

यह भी पढ़ें:

जिन्दा है आतंकी मसूद अजहर, पाकिस्तानी मीडिया का दावा