नोएडा: नोएडा फेज-२ इलाके में नोएडा स्पेशल इकॉनोमिक जोन (NSEZ) के अन्दर प्लास्टिक दाना बनाने की फैक्ट्री में भीषण आग लगने से अफरातफरी मच गई है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक सोमवार को 3।30 बजे के करीब नोएडा के NSEZ स्थित प्लास्टिक दाना बनाने वाली एक फैक्ट्री में अचानक आग लग गई। आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर आग बुझाने के काम में जुट गई है। जिस समय आग लगी उस समय कंपनी में कई लोग काम कर रहे थे। जिससे वहां अफरातफरी का माहौल पैदा हो गया। सूचना मिलने पर दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंची और फैक्ट्री में फंसे लोगों को निकालने में जुट गई। सभी कर्मचारियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। आग लगने से अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
प्लास्टिक फैक्ट्री में लगी आग इतनी भीषण है कि आसमान में चारों तरफ काले धुएं का गुबार छा गया। बताया जा रहा कि आग ने आसपास की दो अन्य कंपनियों को भी अपनी चपेट में ले लिया है। बताया जा रहा है कि दूसरी फैक्ट्री में प्लास्टिक का दस्ताना बनाया जाता है। फिलहाल दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर हैं और आग बुझाने का काम चल रहा है।
Fire at NSEZ Noida Sector 81 @ndtv @aajtak @TimesNow @abpnewshindi @dna @htTweets pic.twitter.com/qTrnyrulUt
— Animesh Sharma 🇮🇳 (@AnimeshSharmaZe) July 1, 2019