नई दिल्ली: अभी गर्मियां शुरू भी नहीं हुयी हैं और दिल्ली एनसीआर में आग लगने की घटनाएं बढ़ने लगी है। दो दिल पहले ही एम्स के ट्रॉमा सेंटर में आग लग गई थी और आज दोपहर ने ग्रेटर नोएडा में एक थर्माकोल की फैक्ट्री में भी आग लग गई। इसके अलावा अभी अभी खबर आ रही है कि दिल्ली के ओखला, जामियानगर के पास शाहीनबाग इलाके में मंगलवार दोपहर को फर्नीचर मार्किट की एक बिल्डिंग में अचानक आग लग गई। इस हादसे में दो बच्चों के मौत की खबर है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक मंगलवार दोपहर करीब 1 बजे दिल्ली के शाहीनबाग इलाके की अब्बुलफजल कॉलोनी में आग लगने से बड़ा हादसा हो गया है। इस हादसे में 2 बच्चों की मौत हो गई है। मौके पर दमकल की कई गाड़ियों ने पहुंच कर आग को बुझाने का काम किया। आग लगने का कारण शोर्ट सर्किट बताया जा रहा है। आग बिल्डिंग के फर्स्ट फ्लोर पर लगी और देखते ही देखते दूसरे और तीसरे फ्लोर तक पहुँच गई।
यह भी पढ़े:
AIIMS ट्रॉमा सेंटर के ऑपरेशन थिएटर में लगी आग, फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर