ग्रेटर नोएडा: मोबाइल कम्पनी का टावर लगाने के नाम पर दम्पत्ति से करीब नौ लाख रूपये ठगने का मामला सामने आया है। शातिर ठगों ने जमीन का किराया प्रतिमाह डेढ़ लाख रूपये से अधिक देने का झांसा दिया था। मोबाइल टावर का मोटा किराया मिलने के लालच में पीड़ित दम्पत्ति ने अपनी सारी जमा पूंजी गंवा दी। आरोपी ने कम्पनी का ऑफिस ग्रेटर नोएडा के सेक्टर बीटा-टू में होना बताया था, जो फर्जी निकला। आरोपी की तलाश में सोमवार को हैदराबाद से ग्रेटर नोएडा पहुंचे दम्पत्ति ने कासना कोतवाली पुलिस से मदद की गुहार लगाई, लेकिन पुलिस ने हैदराबाद का मामला बता कार्रवाई से इंकार कर दिया। हालांकि पुलिसकर्मी पीड़ित को लेकर बताए गए पते पर गए थे।
जानकारी के मुताबिक हैदराबाद के जिला सेकिंद्राबाद निवासी वेंकटेर राव रेलवे में नौकरी करते हैं। वह मूक बधिर हैं। कुछ माह पहले उनकी पत्नी श्रीमती राव ने एक राष्ट्रीय अंग्रेजी अखबार में मोबाइल टॉवर लगाने वाली कम्पनी का विज्ञापन देखा। विज्ञापन एक नामी गिरामी कम्पनी के नाम पर दिया गया था। श्रीमती राव ने विज्ञापन में दिए गए मोबाइल नंबर पर सम्पर्क किया और टॉवर लगवाने की इच्छा जताई तो उन्हें नियम व शतरे के बारे में बताया गया। कम्पनी द्वारा प्रतिमाह डेढ़ लाख रूपये से अधिक किराया देने का झांसा दिया गया।
वेंकटेर राव व उनकी पत्नी सकिंद्राबाद स्थित अपनी तीन हजार स्क्वायर फीट जमीन पर टावर लगवाने को तैयार हो गए। इसके बाद आरोपियों ने सिक्योरिटी मनी व अन्य बहाने से एक माह के अंदर 10 बार में 8 लाख 79 हजार रूपये बैंक अकाउंट में जमा करा लिए, लेकिन टॉवर लगाने के लिए कोई नहीं पहुंचा। इस पर वेंकटेर की पत्नी ने मोबाइल पर सम्पर्क किया तो स्वीच ऑफ था। काफी प्रयास के बाद भी सम्पर्क नहीं होने पर दम्पत्ति को ठगी का एहसास हुआ।
वेंकटेर राव व उनकी पत्नी सोमवार को विज्ञापन में ग्रेटर नोएडा के दिए गए पते पर पहुंची तो पता फर्जी निकाला। इसके बाद दोनों कासना कोतवाली पहुंचे। बताया जाता है कि फर्जी कम्पनी का पता ढूढ़ते हुए कई लोग ग्रेटर नोएडा पहुंचे थे। इससे अनुमान लगाया जा रहा है कि टॉवर लगाने के नाम पर कई लोगों के साथ ठगी की जा चुकी है। इस बारे में कासना कोतवाली प्रभारी रामफल सिंह का कहना है कि पीड़ित दम्पत्ति के साथ हैदराबाद में ठगी हुई है। इसलिए हैदराबाद पुलिस ही इस मामले में कार्रवाई कर सकती है। कम्पनी का पता फर्जी बताया गया है।
यह भी पढ़ें:
ग्रेनो कार्निवाल के आखिरी दिन रन फॉर फन को लेकर शहर वासियों में दिखा उत्साह