run-for-fun

ग्रेटर नोएडा:  ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण के 28वें स्थापना दिवस पर 25 जनवरी से 28 जनवरी तक सम्राट मिहिर भोज (सिटी पार्क) में आयोजित चार दिवसीय कार्निवाल का सोमवार को सफल समापन हो गया। कार्निवाल के आखिरी दिन पांच किलोमीटर की रन फॉर फन वाक का आयोजन किया गया, जिसमें प्राधिकरण व पुलिस प्रशासन के अधिकारियों के साथ शहरवासियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। रन फार फन को लेकर लोगों में गजब का उत्साह देखा गया। इस दौरान स्मार्ट सिटी पर सेमिनार का भी आयोजन किया गया। ग्रेटर नोएडा को स्मार्ट सिटी कैसे बनाया जा सकता है, इस पर चर्चा की गई। लोगों द्वारा सुझाव भी दिए गए।

रन फॉर फन वाक शहीद विजय सिंह पथिक स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स से शुरु होकर शहर के प्रमुख मार्गों से होती हुई पुन: स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स पहुंची। कार्निवल में टेक्नोवेशन हॉकाथोन का आयोजन किया गया जो लगातार 24 घंटे चला। जिसका मुख्य विषय वेस्ट मैनेजमेंट, सुरक्षा व सर्विलांस, स्मार्ट ट्रांसपोर्टेशन व ट्रैफिक मैनेजमेंट, एनर्जी व ग्रीन एनर्जी था। हॉकाथोन में 30 कालेजों के छात्रों ने भाग लिया। जिसमें ग्रेटर नोएडावासियों की समस्याओं के समाधान पर चर्चा की गयी। छात्रों ने अलग-अलग क्षेत्र में अपने प्रोजेक्ट तैयार किये। प्रोजेक्ट तैयार करने वाले छात्रों को 10 हजार रुपये लेकर 50 हजार रुपये तक का पुरस्कार दिया गया।

रन फॉर फन में सीईओ नरेंद्र भूषण, एसएसपी वैभव कृष्ण, एसीईओ केके गुप्ता आदि अधिकारी व शहर के विभिन्न सामाजिक संस्थाओं के कार्यकर्ता शामिल हुए।

यह भी पढ़ें:

विराट कोहली के नन्हे फैन अथर्व नौटियाल ने मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत से की शिष्टाचार भेंट