truck-driver

नई दिल्ली: गुरुग्राम-दिल्ली बॉर्डर पर शंकर चौक टोल रोड के पास पैदल जा रहे उत्तराखंड के पौड़ी जनपद के 3 युवकों को कैंटर से टक्कर मारकर फरार हुये कैंटर ड्राइवर को आखिरकार आज गुरुग्राम पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने उस कैंटर (टाटा-407) को भी कब्जे में ले लिया है।

बीते सोमवार तड़के करीब 3.18 बजे हुए इस दर्दनाक दुर्घटना में पौड़ी के राठ क्षेत्र के 2 युवकों की मौके पर ही मौत हो गई थी जबकि तीसरे युवक नरेन्द्र सिंह को गंभीर हालत में दिल्ली के लेडी हार्डिंग हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था. जहाँ उसकी हालत पहले से बेहतर बताई जा रही है. इस घटना से आक्रोशित उत्तराखंड समाज के विभिन्न सामाजिक संगठनों के लोगों ने घटना स्थल पर पहुंचकर आरोपी ट्रक चालक को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने के लिए गुरुग्राम पुलिस पर दबाव बनाया था. साथ उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर से बात कर इस घटना को अंज़ाम देने वाले व्यक्ति को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने का दवाब बनाया था। जिसके बाद गुरूग्राम पुलिस टीम द्वारा CCTV कैमरों की फुटेज की गहनता से अवलोकन करने बाद आरोपी कैंटर चालक को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस का कहना हैं कि इस पूरे मामले को लेकर अब कैंटर चालक से पूछताछ की जा रही है। जिसके बाद इस मामले पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

हादसे का शिकार हुए तीनों युवक उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल के राठ क्षेत्र के रहने वाले थे. हादसे में वीर सिंह (19) पुत्र भगत सिह निवासी कठयुड़ पट्टी ढाईजली पौड़ी गढ़वाल और रमेश सिंह (21) पुत्र गमाल सिंह निवासी कूठखाल पोस्ट गड़ौली पट्टी ढाईजली पौड़ीगढ़वाल की घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी. जबकि गंभीर रूप से घायल युवक नरेंद्र सिंह नेगी (22) पुत्र शालकी सिंह नेगी पट्टी ढाईजली पौड़ी गढ़वाल का दिल्ली के लेडी हार्डिंग मेडिकल अस्पताल दिल्ली में उपचार चल रहा है.

यह भी पढ़ें:

आखिरकार सामने आया गुरुग्राम में हुई पौड़ी के युवकों की संदिग्ध मौत का सच