ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण द्वारा आगामी 15 से 17 मार्च तक ग्रेटर नोएडा में सम्राट मिहिर भोज पार्क (सिटी पार्क) में तीन दिवसीय पुष्प प्रदर्शनी (फ्लॉवर शो) आयोजित की जाएगी। प्राधिकरण ने फ्लोवर शो की तैयारियां शुरू कर दी हैं। इस वर्ष का थीम फ्लॉवर ‘डहेलिया’ रखा गया है।
पुष्प प्रदर्शनी में थीम गार्डन का पैवलियन, कैक्टस-बोन्जाई का पैवलियन, कट फ्लॉवर का पैवलियन बनाया जाएगा। शो में लगभग 100 प्रतिभागियों के भाग लेने की संभावना है। जिसके लिए इस बार 45 विभिन्न श्रेणियों में प्रतिस्पर्धा आयोजित की जा रही है। पुष्पोत्सव 2019 में पुष्प सज्जा, उद्यानीकरण के साथ-साथ स्वच्छता, जल, बेटियों एवं अनाथ, असहाय बच्चों के साथ प्रकृति एवं पर्यावरण के संरक्षण, प्रदूषण नियंतण्रतथा बच्चों रूप में हमारी भावी पीढी में प्रतिभा एवं कौशलतथा संस्कारों के विकास पर कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। साथ ही 16 मार्च को ड्रांइंग व पेंटिंग प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जाएगा। जिसमें विभिन्न स्कूलों के सैकड़ों बच्चे भाग लेंगे।
यह भी पढ़ें: