Covid-19-Vaccine

नोएडा: कोरोना से बचाव वाले टीके का इंतजार खत्म हो गया है। गौतमबुद्ध नगर में 16 जनवरी से टीकाकरण अभियान शुरू हो जाएगा। अभियान को लेकर स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन की तरफ से सभी प्रकार की तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई हैं। गुरुवार तक गौतमबुद्ध नगर को वैक्सीन कोविडशील्ड मिलने की उम्मीद है। वैक्सीन के भंडारण के लिए 14 कोल्ड चेन केंद्रों की व्यवस्था की गई है।

गौतमबुद्ध नगर में पहले चरण में आठ अस्पतालों में सिर्फ स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों और फ्रंटलाइन वॉरियर्स का टीकाकरण किया जाएगा। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग की तरफ से इन आठ अस्पतालों में वेब बूथ बनाये गये हैं। पहले दिन इन आठ केंद्रों के बूथों पर 800 स्वास्थ्य कर्मचारियों और फ्रंटलाइन वारियर्स का टीकाकरण किया जाएगा। इस टीकाकरण की सबसे खास बात यह है कि इसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लाइव देखेंगे।

तीन दिन में करीब 5,713 स्वास्थ्य कर्मियों और फ्रंटलाइन वर्कर्स का होगा टीकाकरण

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. दीपक ओहरी ने बताया कि टीकाकरण को लेकर स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन की तरफ से सभी प्रकार की तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई हैं। गौतम बुद्ध नगर में पहले चरण में तीन दिन में 75 बूथ पर करीब 5,713 स्वास्थ्य कर्मचारियों और फ्रंटलाइन वॉरियर्स का टीकाकरण किया जाएगा।

जिम्स, पीजीआई, यथार्थ समेत आठ अस्पतालों में होगा टीकाकरण

स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिन अस्पतालों को टीकाकरण के लिए चुना गया है। उनमें ग्रेटर नोएडा स्थित राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान (जिम्स), नोएडा सेक्टर 30 स्थित चाइल्ड पीजीआई, ग्रेटर नोएडा स्थित शारदा अस्पताल, नोएडा का फोर्टिस अस्पताल, यथार्थ अस्पताल, अपोलो अस्पताल, कैलाश अस्पताल और जेपी अस्पताल शामिल हैं। इन सभी केंद्रों पर वेब बूथ बनाए गए हैं।

16 जनवरी को 800 स्वास्थ्य कर्मचारियों का किया जाएगा टीकाकरण

गौतमबुद्ध नगर में 16 जनवरी को 800 स्वास्थ्य कर्मचारियों का टीकाकरण किया जाएगा। स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों की सहूलियत के लिए एक पोर्टल बनाया गया है। 18 जनवरी से गौतमबुद्ध नगर के सभी 75 बूथों पर 22,600 कर्मचारियों को टीका लगाया जाएगा। इन सभी की जानकारी कोविन ऐप पर डाल दी गई है। इनके टीकाकरण के लिए 30 अस्पतालों और सीएचसी-पीएचसी पर 75 केंद्र बनाए गए हैं।

टीकाकरण के लिए 17 निजी और 13 सरकारी अस्पताल शामिल

गौतमबुद्ध नगर में कुल 17 निजी और 13 सरकारी अस्पताल शामिल हैं। प्रत्येक बूथ पर 100 कर्मचारियों के टीकाकरण की योजना बनाई गई है। इसके बाद 22 और 25 जनवरी को टीकाकरण की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। जिन स्वास्थ्य कर्मचारियों को वैक्सीन लगाई जानी है। उनका डाटा कोविन ऐप पर अपडेट कर दिया गया है। वैक्सीन स्टोरेज के लिए 14 कोल्ड चेन बनाई गई है।

दूसरे चरण में बूथ की संख्या बढ़ाई जाएगी

दूसरे चरण में 50 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों और गंभीर बीमारी से पीड़ित प्रत्येक वर्ग के नागरिक का टीकाकरण किया जाएगा। ऐसे में बूथ की संख्या 75 से बढ़ाकर 150 की जाएगी। बूथ की संख्या बढ़ने से ज्यादा लोगों को टीका लगाया जा सकेगा।

किसी भी अफवाहों पर ध्यान न दें: जिलाधिकारी

जिलाधिकारी सुहास एलवाई ने बताया कि कोरोना वायरस के टीकाकरण को लेकर लोगों में तमाम अफवाहें हैं। कुछ लोग टीके को लेकर भ्रम की स्थिति में है, जबकि कुछ लोग डरे हुए हैं। ऐसे लोगों के लिए कोविन नाम से एक ऐप तैयार किया गया है। इस ऐप में वैक्सीन नहीं लगवाने वाले सभी लोगों की डिटेल्स साझा की जाएगी। हालांकि, ऐसे सभी लोगों के लिए काउंसलर की नियुक्ति की गई है। काउंसलर ऐसे लोगों से संवाद कर उनके डर और शंकाओं को दूर करेंगे, जिससे वह टीका लगवाने के लिए राजी हो सकें।