sharda-hospital-greater-noida

ग्रेटर नोएडा : ग्रेटर नोएडा में जिम्स अस्पताल के अलावा सोमवार रात शारदा अस्पताल में भी कोरोना के संदिग्ध मरीजों को भर्ती कर इलाज शुरू कर दिया गया है। जिला स्वास्थ्य विभाग के निर्देश पर सोमवार रात को चार संदिग्ध मरीज शिफ्ट किये गये थे। वहीं मंगलवार को दो अन्य मरीजों को शिफ्ट किया गया है। उल्लेखनीय है कि शारदा अस्पताल की चौथी मंजिल पर 100 बेड का कोरोना वार्ड बनाया गया है। जिला स्वास्थ्य विभाग की ओर दो दिन में छह मरीजों की जानकारी देकर उपचार के लिए भेजा गया है। यह सभी कासना स्थित अम्बेडकर हॉस्टल से शिफ्ट किये गये हैं। इन सभी संदिग्ध मरीजों का सैंपल स्वास्थ्य विभाग की ओर से लिये जा चुके हैं और रिपोर्ट आने का इंतजार है। शारदा अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डा. आशुतोष निरंजन का कहना है कि मेडिकल कालेज में 100 मरीजों को भर्ती करने के लिए आईसोलेशन वार्ड तैयार कर लिया गया है। दो दिन के अंदर स्वास्थ्य विभाग की ओर से भेजे गये छह कोरोना संदिग्ध मरीजों का उपचार किया जा रहा है।