loksabha chunav 2019 bjp candidate list

नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी ने आगामी लोकसभा चुनावों के लिए अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है। गुरुवार को जारी की गई पहली सूची में उत्तराखंड की 5 तथा उत्तर प्रदेश की 28 सीटों सहित कुल 184 उम्मीदवारों का नाम है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस बार भी वाराणसी से चुनाव लड़ेंगे। जबकि बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह को लालकृष्ण आडवाणी की जगह गांधीनगर से टिकट दिया गया है। वहीँ स्मृति ईरानी को दुबारा कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के अपोजिट अमेठी से उतारा गया है। गृह मंत्री राजनाथ सिंह लखनऊ से लड़ेंगे जबकि नितिन गडकरी नागपुर से प्रत्याशी होंगे।

गौतमबुद्ध नगर (नोएडा) से डॉ. महेश शर्मा, गजियाबाद से वीके सिंह, बागपत से सत्यपाल सिंह, मथुरा से हेमा मालिनी, मुज्जफरनगर से संजीव बालियान, को टिकट दिया गया है।

 उत्तराखंड की 5 लोकसभा सीटों पर ये है बीजेपी उम्मीदवार

बीजेपी ने उत्तराखंड की पांचों लोकसभा सीटों के लिए प्रत्याशियों का एलान कर दिया है। हरिद्वार सीट से पूर्व मुख्यमंत्री डॉ.रमेश पोखरियाल निशंक, टिहरी से माला राज्यलक्ष्मी शाह और अल्मोड़ा से अजय टम्टा को ही प्रत्याशी बनाया गया है। पौड़ी सीट पर पार्टी के राष्ट्रीय सचिव तीरथ सिंह रावत और नैनीताल सीट पर प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट को प्रत्याशी बनाया गया है। पूरी लिस्ट नीचे देखें।

bjp candidate list for loksabha election

यह भी पढ़ें:

उत्तराखंड की 5 लोकसभा सीटों के लिए बीजेपी के प्रत्याशी तय, पौड़ी से इनके नाम पर लगी मोहर!