नई दिल्ली : पौड़ी गढ़वाल, उत्तराखंड के रहने वाले एवं वर्तमान में भारतीय थलसेना के प्रमुख जनरल बिपिन रावत को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एक बेहद प्रतिष्ठित सम्मान से सम्मानित किया गया है। जो दुनिया के कुछ ही सेना प्रमुखों को हासिल हो सका है। जनरल रावत को अमेरिकी सेना के कमांड एंड जनरल स्टाफ कॉलेज, फोर्ट लीवेनवर्थ के प्रतिष्ठित इंटरनेशनल हॉल ऑफ फेम में शामिल किया गया है।
जनरल बिपिन रावत ने इसी कॉलेज से वर्ष 1997 में ग्रेजुएशन किया। बिपिन रावत 2 से 5 अप्रैल तक पांच दिवसीय दौरे पर अमेरिका गए हुए हैं।
Army: Indian Army Chief Gen Bipin Rawat inducted into prestigious International Hall of Fame at the US Army’s Command and General Staff College,Fort Leavenworth. Rawat is an alumnus of the college having graduated in 1997 from there. Army Chief is on a five day visit to the US. pic.twitter.com/txtJjvyYlD
— ANI (@ANI) April 5, 2019