Indian Army Chief Gen Bipin Rawat

नई दिल्ली : पौड़ी गढ़वाल, उत्तराखंड के रहने वाले एवं वर्तमान में भारतीय थलसेना के प्रमुख जनरल बिपिन रावत को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एक बेहद प्रतिष्ठित सम्मान से सम्मानित किया गया है। जो दुनिया के कुछ ही सेना प्रमुखों को हासिल हो सका है। जनरल रावत को अमेरिकी सेना के कमांड एंड जनरल स्टाफ कॉलेज, फोर्ट लीवेनवर्थ के प्रतिष्ठित इंटरनेशनल हॉल ऑफ फेम में शामिल किया गया है।

जनरल बिपिन रावत ने इसी कॉलेज से वर्ष 1997  में ग्रेजुएशन किया। बिपिन रावत 2 से 5 अप्रैल तक पांच दिवसीय दौरे पर अमेरिका गए हुए हैं।