coronavirus covid-19

Coronavirus Updates: भारत में कोरोना वायरस के संक्रमण ने एक बार फिर से रफ्तार पकड़ ली है। शनिवार को भारत में कुल 45,209 नए कोरोना संक्रमण के मामले सामने आये हैं। जिसके बाद अब तक देश में कोरोना के मरीजों की संख्या 90 लाख से ज्यादा (90,95,806) पहुँच चुकी है। जबकि इस बीमारी से अब कुल 1,33,227 लोगों की मौत हो चुकी है। हालाँकि 85,21,617 मरीज अब तक स्वस्थ हो चुके हैं। वहीँ 4,40,962 मरीजों का अभी भी देश के विभिन्न अस्पतालों में इलाज जारी है।

बीते कुछ दिनों से राजधानी दिल्ली समेत देश के कई राज्यों में कोरोना संक्रमण के लगातार बढ़ते हुए मामले सामने आ रहे हैं। कई विशेषज्ञों ने यह चेताया भी है कि ठंड के दिनों में संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा हो सकता है। जिसके बाद कई राज्यों ने अपने बड़े-बड़े शहरों में नाइट कर्फ्यू लगाने की भी घोषणा की है। मध्य प्रदेश के इंदौर, गुजरात के सूरत और राजकोट में 21 नवंबर की रात से नाइट कर्फ्यू लगा दी गई है। इंदौर में लोग रात दस बजे से लेकर सुबह छह बजे तक अपने घरों से बाहर नहीं निकल सकते हैं। साथ ही गुजरात के दोनों शहरों में इसकी समय सीमा रात 9 बजे से लेकर सुबह 06 बजे तक रखी गई है। हालांकि नाइट कर्फ्यू के दौरान फैक्टरी में काम करने वाले मजदूरों और आवश्यक सेवा में शामिल लोगों को छूट दी गई है।

इसके अलावा राजस्थान सरकार ने कोरोना वायरस संक्रमण के मरीजों की बढ़ती संख्या के बीच संक्रमण से सबसे अधिक प्रभावित 8 शहरों (जयपुर, जोधपुर, कोटा, बीकानेर, उदयपुर, अजमेर, अलवर व भीलवाड़ा) में नाईट कर्फ्यू लगाने का फैसला किया है। इसके साथ ही सार्वजनिक स्थलों पर मास्क नहीं पहनने पर जुर्माना बढ़ाकर 500 रुपये कर दिया गया है। वहीं राजधानी जयपुर में धारा 144 लगाई गयी है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की अध्यक्षता में शनिवार रात को राज्य मंत्रिपरिषद की बैठक में ये फैसले किए गए।

देश की राजधानी दिल्ली में भी मास्क नहीं पहनने पर जुर्माने की राशि को 500 से बढ़ाकर 2000 रुपये तक कर दिया गया है। दिल्ली में बीते 24 घंटे में 111 मरीजों की मौत हो गई। जबकि 6,963 नए मामले सामने आये हैं।