pulwana-sbi-attack

नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में आतंकियों द्वारा CRPF जवानों की पोस्ट पर ग्रेनेड अटैक की खबर आ रही है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले में आतंकियों ने दोपहर करीब साढ़े तीन बजे स्टेट बैंक ऑफ इंडिया पुलवामा के बाहर CRPF की पोस्ट पर ग्रेनेड फेंककर हमला किया है।

इस हमले में एक CRPF जवान जख्मी हुआ है, जिसके बाद से जवानों ने इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाकर आतंकियों की तलाश शुरू कर दी है। आसपास के क्षेत्रों में हाई अलर्ट घोषित किया गया है। घायल जवान को श्रीनगर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

इसके अलावा अभी अभी  प्राप्त सूचना के अनुसार आतंकियों ने बारामूला में एक नागरिक की गोली मारकर हत्या कर दी है। जानकारी के मुताबिक आतंकियों ने बारामूला के मुख्य चौक पर इस घटना को अंजाम दिया।


यह भी पढ़ें:

पुलवामा हमले के मास्टरमाइंड का साथी, आतंकी सज्जाद खान दिल्ली में गिरफ्तार