foreign-secretary-vijay-gokhle
source: twitter

नई दिल्ली : भारतीय वायुसेना के 12 मिराज 2000 लड़ाकू विमानों ने आज तड़के PKO कश्मीर के अंदर घुसकर बालाकोट में एयर सर्जिकल स्ट्राइक-2 करते हुए आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के ठिकानों को ध्वस्त कर दिया है। इस हमले में जैश के कई बड़े आतंकी, सीनियर कमांडर और जेहादी मारे गए हैं।

भारत के विदेश सचिव विजय गोखले ने अभी-अभी एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि खुफिया तंत्र से मिली सूचना के अनुसार आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी भारत में आत्मघाती हमले करने के फिराक में थे। पुख्ता खुफिया सूचना के बाद भारत ने जैश के ठिकानों पर असैनिक कार्रवाई करते हुए उन्हें ध्वस्त कर दिया है। उन्होंने कहा कि भारत द्वारा हमला करना जरूरी हो गया था। भारतीय वायुसेना के 12 लड़ाकू विमानों ने बालाकोट में जैश के ट्रेनिंग कैंप पर हमला किया, जिसमें कई बड़े आतंकी, सीनियर कमांडर और जेहादी मारे गए हैं। बतादें कि 14 फरवरी 2019 को पुलवामा में आत्मघाती हमले में आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद का हाथ था। इस हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे। भारत जैश के खिलाफ कार्रवाई की लगातार मांग करता रहा है। परन्तु पाकिस्तान को इस आतंकी संगठन पर कोई कार्रवाई नहीं कर रहा था। पाकिस्तान पर हमले के बाद देश के कई एयरपोर्ट्स पर हाई अलर्ट। दिल्ली में कई सरकारी इमारतों की सुरक्षा बढ़ाई गई।

यह भी पढ़ें: