India vs New Zealand Semi Final

नई दिल्ली: भारत और न्यूजीलैंड के बीच मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान में खेला जा रहा आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 का पहला सेमीफाइनल मैच आज बारिश की वजह से रोक दिया गया है। बता दें कि आज खेले जा रहे पहले सेमीफाइनल मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड टीम ने 46.1 ओवर में पांच विकेट खोकर 211 रन बनाए थे कि तभी वहां तेज बारिश शुरू हो गई। करीब 3 घंटे तक चली बारिश के बंद होने पर जब सुपर सोपर द्वारा मैदान साफ़ किया गया और लगा कि अब मैच फिर से शुरू हो जायेगा, तभी एक फिर से बारिश शुरू हो गई. और काफी देर बारिश रुकने का इंतजार करने के बाद भी जब मैदान खेलने लायक नहीं हो पाया तो अंत में फील्ड अम्पायरों और मैच रेफरी ने आज का खेल यहीं पर समाप्त करने की घोषणा कर दी। बाकी बचा हुआ मैच कल यानी बुधवार को भारतीय समयानुसार दोपहर 3 बजे से खेला जाएगा। बुधवार को मैच 46.2 ओवर से आगे शुरू होगा। आईसीसी के नियमों के अनुसार सेमीफाइनल और फाइनल मैच के लिए एक दिन रिजर्व रखे जाने का प्रावधान है। इस नियम के तहत दोनों देशों के बीच का यह मैच बुधवार को पूरा करने का निर्णय लिया गया। भारतीय गेंदबाजों ने आज शानदार गेंदबाजी करते हुए न्यूज़ीलैण्ड के बल्लेबाजों को बांधे रखा। कप्तान केन विलियमसन और रोसटेलर को छोड़कर कोई भी बल्लेबाज टीम इंडिया की सधी हुई गेंदबाजी का सामना नहीं कर पाया।

वैसे मैनचेस्टर में कल भी बारिश के आसार हैं। अगर कल बारिश नहीं हुई तो यह मैच पूरे 50 ओवरों का खेला जायेगा। लेकिन अगर कल भी ख़राब मौसम की वजह से मैच में व्यवधान हुआ तो फिर डकवर्थ लुईस नियम के हिसाब से भारत को संशोधित टारगेट दिया जायेगा। इस मैच का नतीजा तभी निकल सकता है जब भारत को कम से कम 20 ओवर खेलने को मिलेगे। अगर 20 ओवर का खेल हो पाया तो फिर भारत को 20 ओवरों में 148 रन का संशोधित लक्ष्य मिलेगा। अगर 25 ओवर तक खेल चला तो जीत के लिए 172 रन बनाने होंगे। इसीप्रकार 30 ओवर में 192 रन, 35 ओवरों में 209 रन, 40 ओवरों में 223 और 46 ओवरों में 237 रन बनाने होंगे।

लेकिन अगर कल भी बारिश रही और मैच खेल मुमकिन नहीं हुआ तो। फिर टीम इंडिया को फाइनल का टिकट मिल जायेगा. क्योंकि लीग स्टेज में 15 पॉइंट के साथ टीम इंडिया टॉप पर हैं जबकि न्यूजीलैंड के 11 पॉइंट है। अगर कल मैच खेलना सम्भव नहीं हुआ, तो दोनों टीमों को 1-1 अंक de दिया जायेगा। और ऐसे में टीम इंडिया का फाइनल में पहुंचना तय है।

न्यूजीलैंड का स्कोरकार्ड 211/5 (46.1 ओवरस)

बल्लेबाजRB4s6sSR
मार्टिन गप्टिल: c कोहली b बुमरा114007.14
हेनरी निकोल्स: b जडेजा28512054.90
केन विलियमसन: c जडेजा b चाहल67956070.53
रोस टेलर: बैटिंग67853178.82
जेम्स नीशम: c कार्तिक b पांड्या12181066.67
कॉलिन डि ग्रैंडहोम: c धोनी b भुवनेश्वर कुमार161020160.00
टॉम लेथम: बैटिंग340075.00

अतिरिक्त रन – (लेगबाई 4, वाइड-13, नो बॉल -0), मौजूदा रन रेट – 4.57

आने वाले बल्लेबाज – मिशेल सैंटनर, मैट हेनरी, लॉकी फर्ग्युसन, ट्रेंट बोल्ट

विकेट पतन – 1-1 (मार्टिन गप्टिल 3.3), 69-2 (हेनरी निकोल्स 18.2), 134-3 (केन विलियमसन 35.2), 162-4 (जेम्स नीशम 41), 200-5 (कॉलिन डि ग्रैंडहोम 44.4)

भारतीय बोलिंग

गेंदबाजOMRWECON
भुवनेश्वर कुमार*8.113013.70
जसप्रीत बुमराह812513.12
हार्दिक पंड्या1005515.50
रविंद्र जडेजा1003413.40
युजवेंद्र चहल1006316.30